Site icon 24 News Update

फतहसागर के मुंबईया बाजार से हटाया अतिक्रमण, निगम की सख्त कार्रवाई, आयुक्त अभिषेक खन्ना बोले – हरियाली अमावस्या जैसे आयोजनों से पहले शहरवासियों का सहयोग जरूरी

Advertisements

उदयपुर, 21 जुलाई 2025।
नगर निगम उदयपुर द्वारा सोमवार को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर स्थित मुंबईया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा कर बनाए गए अवैध ढांचे, फर्नीचर व सामग्री को जब्त किया गया।

वाहन जाम और भीड़ को देखते हुए की गई कार्रवाई

मुंबईया बाजार में लंबे समय से कुछ केबिन संचालकों द्वारा टेंट और कुर्सियों के माध्यम से सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इससे न केवल पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही थी, बल्कि हर शाम सैकड़ों पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की आवाजाही के चलते वाहन जाम की स्थिति बन जाती थी। आगामी हरियाली अमावस्या मेले को देखते हुए निगम ने कार्रवाई की आवश्यकता समझी।

56 कुर्सियां, 19 लोहे की बेंच, भट्टी और तिरपाल जब्त

नगर निगम की इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी द्वारा किया गया, जिसमें निगम पुलिस बल के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। धारा 245 नगरपालिका अधिनियम के तहत सार्वजनिक सड़क से जब्त की गई सामग्री में:

कई बार चेतावनी के बावजूद नहीं माने केबिन संचालक

आयुक्त खन्ना के अनुसार निगम द्वारा पूर्व में कई बार मौखिक और लिखित चेतावनी दी गई थी कि संचालक स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर मजबूरन सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

नगर निगम आयुक्त ने व्यापारियों से मांगा सहयोग

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने सभी व्यापारियों, ठेला संचालकों और फुटपाथ विक्रेताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा:

“अतिक्रमण न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि पर्यटकों और आमजन की सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है। आगामी त्योहारों जैसे हरियाली अमावस्या, रक्षा बंधन पर भारी भीड़ उमड़ने वाली है, ऐसे में हर व्यापारी और नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रतिष्ठान के सामने अतिक्रमण न करें और दूसरों को भी रोकें।”

नियमित कार्रवाई की दी चेतावनी

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह एकल कार्रवाई नहीं है, बल्कि नगर निगम द्वारा शहर में सुनियोजित ढंग से अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार चलाया जाएगा। यदि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version