
24 News Update नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नववर्ष पर देश को बड़ी सौगात देते हुए गुवाहाटी और हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संपूर्ण परीक्षण, जांच और प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मार्ग पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेल मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय रेलवे, राष्ट्र और रेल यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 भारतीय रेलवे के लिए बड़े सुधारों का वर्ष होगा, जिसमें यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखकर कई नई पहल शुरू की जाएंगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से असम के कामरूप महानगरपालिका और बोंगाईगांव तथा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थ्री-टियर एसी, 4 टू-टियर एसी और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल रहेगा। ट्रेन की कुल यात्री क्षमता लगभग 823 यात्रियों की होगी।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए पूरी तरह नया सस्पेंशन सिस्टम विकसित किया गया है। इसके डिजाइन मानकों को नए स्तर तक ले जाया गया है। ट्रेन के इंटीरियर, सीढ़ियां और बर्थ एर्गोनॉमिक डिजाइन पर आधारित हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष मापदंड अपनाए गए हैं। यह ट्रेन विशेष रूप से रातभर की यात्रा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता का सफर मिल सके। ट्रेन का समय इस प्रकार तय किया गया है कि यह शाम के समय अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होकर अगली सुबह गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को क्षेत्रीय व्यंजनों का भी स्वाद मिलेगा। गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में प्रामाणिक असमिया व्यंजन परोसे जाएंगे, जबकि हावड़ा से चलने वाली ट्रेन में पारंपरिक बंगाली व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की प्रमुख विशेषताओं में 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की डिजाइन गति, बेहतर कुशनिंग वाले आरामदायक बर्थ, स्वचालित दरवाजे, बेहतर सस्पेंशन और कम शोर, कवच सुरक्षा तकनीक, उच्च स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक तकनीक, उन्नत नियंत्रण प्रणाली से युक्त ड्राइवर केबिन, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट, सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे तथा उन्नत अग्नि सुरक्षा प्रणाली शामिल हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.