24 news Udpate सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर में नगरपालिका भवन के निर्माण को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है अब नगर का सर्व समाज भी एक हुआ सर्व समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए न.पा. पुराने स्थान पर ही नगरपालिका भवन बनाने की मांग की है।
पालिका भवन निर्माण संघर्ष समिति और सर्व समाज ने सेकडों लोगो की उपस्थिती में उपखंड अधिकारी को दिये ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान विधायक ने जनता से वादा किया था कि नगरपालिका भवन पुराने स्थान नया बाजार पर ही बनाया जाएगा। लेकिन मनोनीत न.पा. अध्यक्ष आशीष गांधी की एकतरफा हठधर्मिता के चलते व कुछ वरिष्ठ भाजपा नेता पदाधिकारी यो की मिली भगत से भवन को अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नागरिकों का कहना है कि लगभग 35 में से 28 वार्डों के लोग इस फैसले से आक्रोशित हैं और इसे जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात बताया। ज्ञापन में मांग की गई है कि नए स्थान पर भवन निर्माण हेतु जारी टेंडर को तुरंत निरस्त किया जाए और भवन का निर्माण पुराने ध्वस्त स्थल नया बाजार पर ही कराया जाए लोगो ने कहा की वागड के दोनो जिले बांसवाडा व डूंगरपुर जिले होने के बाद भी नगर परिषद नगर के मध्य स्थित है जिससें नगरवासीयो को परेशानी का सामना नही करना पडता है जनप्रतिनिधीयो से मिलकर कुछ नेता निजी स्वार्थ कारण कडाणा भूमि पर नया भवन बनाना चाहते है जिसका कांग्रेस बोर्ड में विरोध किया जा रहा था उसी जगह विरोध करने वाला भाजपा बोर्ड बनाना चाहता है साथ ही आक्रोशित सघर्ष समिति व सर्व समाज ने मनोनीत अध्यक्ष को पद से हटाने की भी मांग की गई है।
पालिका भवन निर्माण विवाद गहराया, सर्व समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Advertisements
