24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के नागरिकों ने मुख्यमंत्री,स्वायत शासन मंत्री,कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधी व अधिकारियों के नाम शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए नगर पालिका कार्यालय पूर्ववत नया बाजार में ही बनाने की मांग की गई।
ज्ञापन मे नगरवासीयो ने बताया की नया बाजार स्थित भवन मॉल बनाने के लिए वर्ष 2022 मे कांग्रेस बोर्ड ने ध्वस्त कर दिया व मलबे के ढेर में गन्दगी फैला रहा है परन्तु भारतीय जनता पार्टी तत्कालीन समय वर्ष 2022 में उक्त भवन उसी स्थान पर भवन बनाने आंदोलन किया था। वर्तमान में राज्य सरकार ने भाजपा के नियुक्त न.पा.अध्यक्ष आशीष गांधी के द्वारा निविदा जाकी कर पूर्ववत स्थान के बजाये अन्यत्र कडाना डूब क्षेत्र की अधिषेश जमीन पर बनवा रहे है। आश्चय है है पूर्व में आशीष गांधी विरोध किया था। न.पा.अध्यक्ष व भाजपा के कई नेताओं ने उक्त नवीन स्थान पर अपने निजी भूखडो की रौनक व मूल्य बढ़ाने पुराने स्थान से नए स्थान पर ले जाने का दुष्कर प्रयास कर रहे है जो की भाजपा का जनता के साथ धोखा है। वर्ष 2023 के चुनाव विधायक शंकरलाल डेचा ने उसी स्थान पर नगर पालिका भवन बनाने का जनता से वादा किया था। तत्कालीन कांग्रेस बोर्ड द्वारा पूराने भवन को गिराकर मॉल बनाने का निर्णय किया था जिसका भाजपा पार्षदो ने विरोध किया उसी स्थान पर न.पा. भवन बनाने जनहित याचिका दायर कर काम रोक लगवा दि जिसे सागवाडा जनता ने समर्थन दिया था। जनता अभी जो खण्डर है उसी स्थान पर भवन बनाने आंदोलनरत है। जिस प्रकार कांग्रेस पूजीपतियो,भू माफिया के चंगुल में फस गई थी उसी प्रकार अब भाजपा भी पूंजीपतियो व भूमाफियो के चंगुल में फसती साफ दिख रही है। सागवाडा की जनता इसे कभी स्वीकार नही करेगी व आने वाले चुनावो में इसी मुद्धे पर भाजपा को सबक सिखाएगी तथा आंदोलन के माध्यम से ऐसे नेताओं के कारनामो की पोल खोली जायेगी। ऐसी निविदा जो भाजपा के पार्षद दिनाक 14 जून को निरस्त करा चुके है निरस्त करवाए व पुरानी जगह पर नया भवन बनाने तुरन्त भूमि पूजन कराने की मांग की गई। ज्ञापन देते नरेन्द्र गोवाडिया,भाजपा पार्षद हरीशचन्द्र सोमपुरा,कमलेश मोची,सीमा भावसार,संतोष भावसार,जयेश भागरिया, हरिशचन्द्र,मुकेश सोमपुरा,आर्यन कटारा,असलम,हलिया,मोहम्मद इरफान,रितीक,मोहीत,निखील,सुभाष सहित ज्ञापन देने में कई भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञापन देने में भाजपा के पार्षद सहित पदाधिकारी उपस्थित रहना बोर्ड के बगावत के सुर नजर आ रहे
भाजपा के राज्य सरकार द्वारा कांग्रेस के न.पा.अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया व उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल उर्फ राजु भाई घांसी को निलम्बित कर राज्य सरकार ने भाजपा के आशीष गांधी को अध्यक्ष मनोनित किया गया उसके दो माह बाद ही पक्के समर्थक कुतुबुद्धीन कोठी,नीरज पंचाल,भाजपा वरिष्ठ पार्षद हरीश सोमपुरा,नेता नरेन्द्र गोवाडिया ने न.पा.भवन पूर्ववत स्थान पर बनाने की मांग की जा रही है वही भाजपा न.पा.अध्यक्ष अपने स्वार्थ के लिए कडाणा की भूमि पर बनाने की मांग कर रहे है। इससें भाजपा में बगावत के सुर स्पष्ट नजर आ रहे है। इसी के चलते वर्तमान में नगर पालिका के कोई विकास के कार्य नही हो रहे है।
फोटो-29 एसएजी 4। न.पा.पालिका पूर्ववत स्थान पर बनाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन देते नागरिक। जयदीप जोशी
जिस जगह कांग्रेस बोर्ड नया न.पा. भवन बनाने चाहती उस स्थान का विरोध करने वाली भाजपा अब वहीं बनाना चाहती भवन

Advertisements
