पुरानी रंजिश एवं प्रेम संबंध छुपाने के लिए नाबालिग के परिजनों को विश्वास में लेकर दर्ज करवाया गया था मुकदमा
आरोपी गिरफ्तार,गहनता से अनुसंधान जारी, आरोपी के मोबाइल में मिले अश्लील फोटो एवं वीडियो
24 News Update जयपुर 6 मार्च। नाबालिग को अगवा कर चार लड़कों द्वारा गैंग रेप करने का मामला जांच में झूठा पाया गया। पुरानी रंजिश एवं अवैध प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए आरोपी आरोपी अजय कुमार मेघवाल पुत्र विनोद कुमार उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 20 कस्बा रतननगर ने नाबालिक के परिजनों को विश्वास में लेकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था।
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी सीओ सुनील कुमार झाझडिया द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी अजय कुमार मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि 1 मार्च को चार लडको द्वारा नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने की रिपोर्ट महिला थाना चूरू में दर्ज करवाई गई थी। बीएनएस की सम्बंधित धाराओं एवं पोक्सो एक्ट में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान सीओ झाझडिया द्वारा शूरू किया गया।
अनुसंधान अधिकारी सीओ झाझडिया द्वारा प्रकरण में साक्ष्य संकलित किये गये। जिसमे पाया कि एफआईआर में अंकित चारों लडके घटना में सलिप्त नहीं थे। घटना के रोज चारों आरोपियों की उपस्थिति घटनास्थल के आस-पास भी नही थी। इसके बाद संदिग्ध अजय कुमार को डिटेन कर गहनता से अनुसंधान किया तो आरोपी टूट गया।
आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालने एवं अपने अवैध प्रेम सम्बन्ध को छुपाने के लिए नाबालिग लडकी के परिजनों को विश्वास में लेकर झुठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। आरोपी अजय के मोबाईल में अश्लील वीडियो व फोटो भी मिले हैं। आरोपी को गिरफतार कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.