24 news Update उदयपुर। झीलों की नगरी शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। सुबह कुछ देर के लिए बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप खिली मगर 11 बजते ही बादलों की टोलियां घनघोर बारिश करने लग गई। तेज बारिश ने मिनटों में ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल कर रख दिया। शहर ही नहीं, लेकसिटी के आस पास के ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। तेज बारिश से उदयपुर में कई जगह जल जमाव की स्थिति ने यहां के सड़क निर्माण में हो रहे भारी भ्रष्टाचार और मिलीभगत की पोल खोल कर रख दी। हालात ये हैं कि अगर ऐसी एक दो बारिशें और हो गईं तो जल जमवा वाले इलाकों में मुश्किलें बढ़ सकती है। सलूंबर जिले में नदी पार करते समय बह गए सरकारी शिक्षक का शव 24 घंटे बाद बरामद हुआ। पानरवाद-कोटड़ा हाईवे पर पुल का आधा हिस्सा टूट गया जिसके बाद से यातायात पूरी तरह ठप हो गया व एनएचएआइ्र सक्रिय हो गया।
नदी में बहा शिक्षक, मिला शव
झल्लारा थाना क्षेत्र के सामोड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक वीरभद्र सिंह चुंडावत गुरुवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। वे बाइक से झल्लारादृअमलोदा मार्ग पर स्थित सारणी नदी को पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव में संतुलन बिगड़ा और वे नदी में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बाइक बरामद कर ली, लेकिन शिक्षक का कोई सुराग नहीं लग पाया। आखिरकार खूब तलाश करने के बाद शुक्रवार सुबह टीम ने वीरभद्र सिंह का शव नदी से बाहर निकाला। शव मिलने के बाद गांव और शिक्षा विभाग में शोक की लहर छा गई।
तेज बहाव में बहे शिक्षक वीरभद्र का 24 घंटे बाद मिला शव, लेकसिटी में मूसलाधार बारिश से कई जगह भरा पानी

Advertisements
