Site icon 24 News Update

रेती स्टैंड के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पजिरनों की तलाश में जुटी हिरणमगरी पुलिस

Advertisements

24 News Update उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रेती स्टैंड की ओर सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना सर्कल से सूचना मिलने पर हॉक-4 टीम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची, जहां एक अज्ञात पुरुष मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान और उसके वारिसों की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से शव को जनरल हॉस्पिटल उदयपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अज्ञात शव को पहचान के लिए जनरल हॉस्पिटल उदयपुर की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। हिरणमगरी थाना पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना प्रेषित कर सभी थानाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में अज्ञात मृतक के वारिसानों की तलाश के लिए संदेश प्रसारित करने का आग्रह किया है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता हो या उससे संबंधित कोई जानकारी रखता हो, तो तत्काल हिरणमगरी थाने को सूचित करें।
मृतक का हुलिया— उम्र लगभग 45–50 वर्ष, कद करीब 5.5 फीट, रंग गेहुआ, सफेद दाढ़ी, सिर पर सफेद बाल। मृतक ने सफेद टी-शर्ट, सफेद पैंट एवं नीले रंग का अंडरवियर पहन रखा है।

Exit mobile version