24 न्यूज अपडेट उदयपुर. दिनांक 17.07.2024 को प्रार्थी विकास बिस्त नेपाल से यहां मजदुरी के लिये यहां उदयपुर आया हुआ है। मैं गीतांजली हॉस्पिटल रेस्टोरेन्ट में हेल्पर के रूप काम करता हूं दिनांक 17 जुलाई के रूप में काम करता हूं दिनांक 17 जुलाई 2024 को 11:30 बजे मैं गीतांजली हॉस्पीटल के गेट से बाहर निकलकर मनवाखेडा जाने के लिये मै व मेरा साथी बिर्जन बिस्त दोनो एकलिंगपुरा चौराहा की तरफ जा रहे थे। पीछे से हिरो होण्डा मोटरसाईकिल पर दो लडके आये जिनकी उम्र 22 वर्ष कि होगी उन्होने हमे रोका माचिस मांगी तो हमने कहा हमारे पास नही है। जिस पर एक व्यक्ति ने मुझे चाटा मारा फोन मागा नम्बर मिलाने के लिए फिर उसने मेरा फोन छिन लिया उससे पहले मेरे दहिने हाथ कि कलाई के उपर चाकु मारा जिससे मेरे हाथ पर खुन निकले और वह मोटर साईकिल लेकर फरार हो गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 376/2024 धारा 115 (2), 126 (2),309 (6) बी०एन० एस० 2023 के तहत पंजिबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपीगणो की तलाश की गयी। इसी प्रकार दिनांक 17.07.2024 को पुलिस थाना हिरणमंगरी में भी रात्रि के समय करीब 9 पी०एम० पर 1. श्री सोनी लाल उर्फ सोमराज गरासिया पिता थावरा गरासिया जाति गरासिया उम्र 40 साल निवासी नेवज पुलिस थाना पानरवा जिला उदयपुर, 2-श्री मनीष डांगी पुत्र शेभा लाल डांगी जाति डांगी उम्र 16 साल निवासी मण्डी की मंगरी, घासा पुलिस थाना घासा हाल महावीरम कॉम्पलेक्स के पास सेक्टर 4 पुलिस थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर, ३-सुश्री लक्षीता टेलर पुत्री श्री रामचन्द्र टेलर जाति टेलर उम्र 17 साल निवासी डुंगला जिला चित्तौड हाल देवी लाल लौहार का मकान शिवानगर पुलिस थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर व एक अन्य के साथ अज्ञात बदमाशानो द्वारा चाकु मारने जैसी वारदात की गयी। इस प्रकार अज्ञात बदमशानो द्वारा लगातार राहगिरो पर चाकु से हमला कर शहर में दहशत फैलाने जैसा अपराध कारीत किया जा रहा था। उक्त दोनो घटनाओ के समबन्ध में पुलिस थाना हिरणमंगरी व पुलिस थाना सविना पर पृथक पृथक प्रकरण पंजीबंद्ध किये जाकर अज्ञात बदमाशानो की तलाश जारी की गयी।
कार्यवाही विवरण: उक्त हर दोनो घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुए श्री योगेश गोयल, जिला
पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर द्वारा त्वरित टीम गठीत कर अज्ञात बदमाशान को गिरफतार करने के आदेश प्रदान कियें। जिस पर श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला उदयपुर व श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी, वृत नगर पूर्व जिला के निर्देशन में राव अजय सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सविना. श्री दर्शन सिहं पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना हिरणमगरी व श्री देवेन्द्र देवल प्रभारी जिला विशेष टीम के नेत्तृव में टीम का गठन कर उक्त घटना मे संदिग्धों की तलाश कर गिरफतार करने हेतु निर्देश प्रदान किये। जिस पर थाना सविना की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना एव तकनिकी साधनो की मदद से संदिग्धों की पहचान कर मामले में भरसक प्रयास कर 02 बदमाश 1. पर्वत नायक उर्फ लक्की पिता सुरेश नायक जाति नायक निवासी सेगंनवास पुलिस आमेट जिला राजसमंद हाल आकाश वाणी पुलिस थाना हिरणमंगरी जिला उदयपुर 2 मुकेश मेघवाल पिता परथा मेघवाल जाति मेघवाल निवासी रावतो का आकोला पुलिस थाना भीण्डर हाल भोपा मंगरी सेक्टर 3 पुलिस थाना हिरणमंगरी जिला उदयपुर को नामजद किया गया। तत्पश्चात् टीम द्वारा बदमाशों के अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी गई मगर अभियुक्त शातिर बदमाश प्रवृति के होने से हर समय अपना ठिकाना बदल रहे थे और पुलिस टीम इनका पीछा करती रहीं। टीम द्वारा मुखबिरान से पता किया जाकर बदमाश पर्वत नायक उर्फ लक्की पिता सुरेश नायक जाति नायर उम्र 21 साल निवासी सेगंनवास पुलिस आमेट जिला राजसमंद हाल आकाश वाणी पुलिस थाना हिरणमंगरी जिला उदयपुर को आकाशवाणी कॉलोनी मादडी प्रतापनगर सर्कल से भागते हुये को डिटने किया व सह अभियुक्त मुकेश मेघवाल जो कि भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है। डिटेनशुदा आरोपी पर्वत नायर उर्फ लक्की से पुछताछ की गई तो उक्त घटना उसके व उसके साथी अभियुक्त मुकेश मेघवाल द्वारा पुलिस थाना हिरणमगरी में दिनांक 17/07/2024 की रात्रि में राह चलते दो युवको व युवती पर चाकु से हमला करना व पुलिस थाना सविना के गीतांजली के सामने राह चलते दो युवको को रोककर चाकु से हमला कर दो मोबाईल लूट करने की घटना कारीत करना स्वीकार किया गया है। जिस पर आरोपी पर्वत नायक उर्फ लक्की को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। मामले हाजा ने वांछित आरोपी मुकेश मेघवाल की तलाश हेतु टीमो द्वारा आरोपी के सम्भावित ठिकानो पर जगह जगह दबिश दी जा रही है। उक्त हर दोनो अभियुक्तगणो से इस तरह की ओर भी वारदातो के खुलाशे होने की सम्भावना है। गिरफतारशुदा अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात– अभियुक्तगणो द्वारा रात्रि के समय में सुनसान जगहो पर राह चलते राहगिरी को रोककर चाकु की नोंक पर लूटना एवं किसी राहगिर द्वारा विरोध करने पर चाकू से हमला कर लूटपाट करने जैसे गम्भीर अपराध कारीत करना।
अभियुक्तो का आपराधिक रिकॉर्ड– मामले हाजा के हर दोनो अभियुक्तगण चोरी, लूट व नकबजनी करने के आदी होकर हर दोनो अभियुक्तो के विरूद्ध चोरी, लूट करने के प्रकरण दर्ज होकर वर्तमान में जैर ट्रायल चल रहे है।
गिरफतार आरोपी :-
(1) पर्वत नायक उर्फ लक्की पिता सुरेश नायक जाति नायर उम्म्र 21 साल निवासी सेगंगनवास पुलिस आमेट जिला राजसमंद हाल आकाश वाणी पुलिस थाना हिरणमंगरी जिला उदयपुर
वांछित आरोपी :-
(2) मुकेश मेघवाल पिता परथा मेघवाल जाति मेघवाल निवासी रावतो का आकोला पुलिस थाना भीण्डर हाल भोपा मंगरी सेक्टर 3 पुलिस थाना हिरणमंगरी जिला उदयपुर
टीम प्रभारी व सदस्यः-
जिला विशेष टीम जिला उदयपुर
श्री अजय सिंह राव पु०नि० थानाधिकारी थाना सविना
श्री दर्शन सिहं राठौड पु०नि० थानाधिकारी थाना हिरणमगरी
श्री जोरावर सिहं स०उ०नि० थाना सविना
श्री बसंन्तीलाल स०उ०नि० थाना हिरणमगरी
श्री मांगीलाल कानि० बै०न० 1096 थाना सविना (विशेष भूमिका)
. श्री मुकेश कुमार कानि० बै०न० 1525 थाना सविना 6
श्री जितेन्द्र दिक्षित कानि० बै०न० 1917 थाना सविना
श्री चेतन शर्मा आर०टी० थाना सविना (विशेष भूमिका)
श्री रामजीलाल कानि० बै०न० 1985 थाना हिरणमगरी
श्री सोहन कानि० बै०न० 3106 थाना प्रतापनगर
श्री छगनलाल कानि० बै०न० 2533 थाना सविना
श्री विक्रम सिहं कानि० बै०न० 1959 थाना सविना
श्री गजराज स०उ०नि० साईबर सैल जिला उदयपुर
श्री लोकेश रायकवाल कानि० साईबर सैल जिला उदयपुर

