24News Update सलूंबर। सलूंबर जिले के जयसमंद–उदयपुर हाईवे पर स्थित डाडाया बांध में गुरुवार को एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
स्थानीय ग्रामीणों ने बांध में लाश तैरती देख पुलिस को सूचना दी थी। शव की तलाशी के दौरान मृतक की पैंट की जेब से एक पैन कार्ड बरामद हुआ, जिस पर यशवंत कलाल पिता भगवतीलाल कलाल नाम अंकित है। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान इसी नाम से मानी जा रही है, हालांकि पुलिस द्वारा अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने बताया कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है – आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

