Site icon 24 News Update

अनास नदी में डूबे डेढ़ साल के मासूम का शव मिला, मां ने बेटे को फेंकने के बाद खुद भी लगाई थी छलांग

Advertisements

24 News Update बांसवाड़ा/उदयपुर। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में स्थित अरथूना क्षेत्र में अनास नदी में गुरुवार को डूबे डेढ़ वर्षीय मासूम भव्यांशु का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला।
मासूम को उसकी मां भावना (25) ने पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन बच्चा पानी में लापता हो गया था।
पति से विवाद के बाद उठाया दर्दनाक कदम
अरथूना थानाधिकारी प्रकाश चंद्र के अनुसार, भावना की शादी कांतिलाल भगोरा से पांच वर्ष पूर्व हुई थी। बीते सप्ताह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद कांतिलाल ने भावना को दो थप्पड़ मारे। इससे आहत होकर भावना अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर सैनाला स्थित पीहर चली गई।
गुरुवार को भावना अहमदाबाद जाने वाली बस में बैठकर अनास नदी के पुल पर उतरी और पुल के बीच से अपने बेटे को नदी में फेंक दिया, फिर खुद भी कूद गई।
स्थानीय लोगों ने महिला को नदी से निकालकर बचा लिया, लेकिन मासूम का कोई सुराग नहीं लग सका था।
शुक्रवार को दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शव बरामद
एसडीआरएफ टीम की प्रभारी मीना शेखावत ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण शाम 7 बजे तक सर्च बंद करना पड़ा। शुक्रवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नदी में ही बच्चे का शव किनारे के पास दिखाई दिया। टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा।बच्चे का शव बांसवाड़ा एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने पिता कांतिलाल भगोरा को सूचना दे दी है। अरथूना थानाधिकारी प्रकाश चंद्र के अनुसार, अब तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version