24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। आज सुबह करीब 4 बजे फतेहसागर झील Fatehsagar lake के सर्किट हाउस के सामने एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर के कैलाश मेनारिया ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर टीम को मौके पर रवाना किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस थाना अंबामाता को सूचित किया। मृतक की पहचान कैलाश प्रजापत (21 वर्ष), पुत्र महेंद्र प्रजापत, निवासी शास्त्री सर्कल, उदयपुर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
एएसआई ने बताया कि मंगलवार अलसुबह करीब 4 बजे गश्त के दौरान पुलिस को स्कूटी फतहसागर झील किनारे सर्किट हाउस के सामने सड़क पर खड़ी मिली। स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई। शक होने पर रेस्क्यू करवाया गया और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया।
वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक सोमवार रात करीब 9 बजे तक घर पर था, इसके बाद वह बिना बताए स्कूटी लेकर निकल गया। परिवारजन पूरी रात उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

