24 news update उदयपुर. उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना ईसवाल के अमराजी का गुड़ा गांव की है, जहां एक एनीकट के पास युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत को लेकर संदेह बना हुआ है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
सुबह खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मृतक की पहचान और जांच जारी
मृतक की पहचान तेज सिंह राजपूत (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि युवक की हत्या की गई या फिर किसी हादसे में उसकी मौत हुई।
शव मोर्चरी में रखवाया, परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने मृतक का शव गोगुंदा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की गहन जांच जारी है और सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।

