24 new sUpdate उदयपुर। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर साइबर थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान चंद्रवीर सिंह परिहार (65), निवासी धूलजी का गड़ा, थाना लोहारिया, बांसवाड़ा के रूप में की है।
मामला 7 अक्टूबर का है, जब सांसद रोत उदयपुर में आदिवासी मुद्दों पर प्रेस वार्ता कर रहे थे। उस दौरान एक व्यक्ति ने लाइव प्रसारण के दौरान कमेंट किया — “जो कोई सांसद राजकुमार रोत को गोली मारे, मैं उसे 1 करोड़ रुपए इनाम दूंगा।” यह धमकी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, जिसके बाद साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी चंद्रवीर सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में यह टिप्पणी की थी। बाद में होश आने पर उसने धमकी भरी पोस्ट डिलीट कर दी थी। आरोपी ने बताया कि उसने सांसद रोत से संबंधित कुछ पोस्टें देखी थीं, जिनसे प्रभावित होकर उसने यह कदम उठाया।
गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के अनुसार, उदयपुर और बांसवाड़ा की साइबर टीम ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हिंसा या धमकी भरी टिप्पणियाँ गंभीर अपराध मानी जाती हैं और ऐसे मामलों में तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.