24 News Update थाना वल्लभनगरः- दिनांक 28.06.2025 को प्रार्थीया श्रीमती गीता डांगी पत्नी जगदीश डांगी निवासी बड़लिया द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि करीब एक महिने से एक औरत व आदमी फैरी मांगने के लिए मोटरसाईकिल से आये एवं जिन्होने अपना नाम लीला बताया था जिसको धान, आटा व साड़ी दी। उस महिला ने बीस हजार रूपये देने को कहा व बदले में जादू टोना करके लाखों रूपये देने हेतु कहा व फोन कर रूपये डबल करने का कह कर फोन करती व मुझे घर से 6-7 तोला सोने के जेवरात व सवा किलो चांदी के जेवरात लेकर वल्लभनगर बुलाया जिस पर मैं उसकी बातों में आकर घर से तीन तोला सोने का बाजूबन्द व ढाई तोला सोने का नैकलेस व तीन सौ ग्राम चांदी का कंदौरा लेकर वल्लभनगर गई तो उस महिला ने मुझे वापस फोन कर बस स्टेण्ड बुलाया व मुझे एक घंटे में जेवरात डबल करने का झांसा देकर मेरे जेवरात व मेरा मोबाईल फोन ले लिया और मुझे कहा कि तुम घर पर जाओ तुम्हारी रकम कल डबल करके दे दूंगी वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खैरवाड़ा व श्री राजेन्द्र सिंह जैन वृत्ताधिकारी वृत्त वल्लभनगर के सुपरविजन में श्री दिनेश पाटीदार थानाधिकारी वल्लभनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले सहअभियुक्त नैकनाथ पिता नारू नाथ कालबेलिया, उम्र 45 साल, निवासी भागी बावड़ी सादड़ी जिला पाली हाल अस्थाई डेरा मेलड़ी माता जी के मंदिर के पीछे, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त से प्रकरण का माल मशरूका सोने का बाजुबन्द, नैकलैस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री दिनेश पाटीदार थानाधिकारी वल्लभनगर ।
- श्री रमेश चन्द्र स.उ.नि. थाना वल्लभनगर।
- श्री बाबू लाल कानि. नं. 3145 थाना वल्लभनगर।
- श्री प्रमोद कानि. 3115 थाना वल्लभनगर।
- श्री सुरेश कानि. 631 थाना वल्लभनगर ।
- श्री गजराज कानि. 554 थाना वल्लभनगर।
- श्री लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल उदयपुर।

