24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पुलिया के पास हाईवे पर ज्वैलरी के व्यापारी से हुई लूट का खुलासा प्रतापनगर थाना पुलिस ने आज किया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि चार युवकों को बापर्दा गिरफतार किया गया है। पूछताछ पर चारों ने बताया कि उन्हें ज्वेलर्स से भारी मात्रा मे सोने चांदी के जेवरात व नगदी मिलने की उम्मीद थी इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि 20 अप्रेल को प्रार्थी रोशनलाल सोनी पिता भैरुलाल सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी लकडवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दी कि उनकी सोने चांदी की दुकान देविक ज्वैलर्स ढिकली चारभुजा मन्दिर के पास है। वह अपनी दुकान को बंद कर के अन्दर रखे सारे जेवर अपने एक बैग काला रंग का उसमे भरकर समय 6.47 पर मोटरसाईकिल पर स्वंय अकेला चलाकर अपने घर लकडवास जा रहा था। करीब 7 बजे सुखानाका पुलिया से पहले रोड पर दो अज्ञात मोटरसाईकिल वाले आगे पीछे लगा दी। मोटरसाईकिल को पटक दो लोगों ने बेग छीन लिया। बैग नही दिया तो दो जनों ने मारपीट कर बैग के अन्दरएक मोबाईल वन प्लस व सोने चांदी के जेवरात को ले गए। धमकाकर चाकु बताकर बैग को छीनकर लिया। बैग के अन्दर सोने चांदी की रकमें थी। गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपर विजन मे भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस थाना प्रताप नगर टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एंव इस प्रकार की वारदात करने वाले शहर व आस पास के आदतन अपराधियो को थाने पर लाकर पुछताछ की। सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण व तकनिकी रूप से आसुचना एंव हैड कानि. विक्रम सिंह अखिलेश्वर कुमार कानि राजुराम कानि उपेन्द्र सिंह की हयुमन इन्टीलेजेस से उक्त लुट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तो के बारे मे सुराग मिला।
घटना का कारण मुख्य अभियुक्त सुरेश डांगी उर्फ सुरी उर्फ सुर्या ने बताया कि वह वाहनों के सीजर का कार्य करता है तथा उस पर काफी कर्जा हो रखा था तथा मुम्बई में दुध की डेयरी लगाना चाहता था इसलिए उसने कोई बड़ी वारदात करने का प्लान किया तो उसने पता किया कि ढिकली गांव मे रोशन सोनी निवासी लकडवास की ज्वेलर्स की दुकान है जो शाम को हमेशा दुकान से सोना व चांदी व नगदी लेकर मोटरसाईकिल से शाम के वक्त सुनसान हाईवे से घर जाता है। जिसको आसानी से लूटा जा सकता है। जिस पर उसने अपने दोस्त सुनिल डांगी, रोशन गायरी व श्याम उर्फ शेरा गुर्जर के साथ रोशन सोनी को लुटने की योजना बना ज्वेलर्स रोशन सोनी से काफी मात्रा में सोने चांदी व लाखो रूप्ये नगद मिलने की बात कहकर तथा उनको रुप्यो का लालच देकर शाम के वक्त हाईवे पर अकेले को मोटरसाईकिल सहित रोक उसके साथ मारपीट कर सोने चांदी के आभुषण व नगदी लुटकर वारदात को अंजाम दिया।
इस पर पुलिस टीमों द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश कर सुनिल पुत्र पुष्करलाल डांगी उम्र 22 साल निवासी भल्लो का गुडा (बडा) पुलिस थाना कुराबड जिला उदयपुर, रोशन पुत्र रूपलाल गायरी उम्र 20 साल निवासी मल्लो का गुडा (बडा) पुलिस थाना कुराबड जिला उदयपुर सुरेश उर्फ सुरी उर्फ सुर्या पुत्र उदयलाल डांगी उम्र 21 साल निवासी विजयपुरा पुलिस थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर, श्याम उर्फ शेरा गुर्जर पुत्र लच्छी राम गुर्जर उम्र 29 साल निवासी बडगांव पुलिस थाना वल्लभनगर हाल जीबीएच हॉस्पीटल के पास ढाबा थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को डिटेन कर घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो आरोपीगण ने ज्वेलर्स से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात एंव नगदी मिलने की उम्मीद से उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त आरोपीगण को बापर्दा गिरफतार किया गया। प्रकरण में अभियुक्तो की निशादेही से करीबन 4.62 किलोग्राम चांदी एंव सोने के आभुषण व नगदी बरामद की गयी। घटना में अन्य संलिप्त अभियुक्तगणो एंव उनकी भुमिका व अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है।
कर्जा हो गया था, ज्वैलर को लूट मुंबई में लगाना चाहता था दूध की डेयरी, प्रतापनगर में ज्वेलर्स से लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार, लूटे गए चांदी व सोने के आभूषण बरामद

Advertisements
