24 News Update उदयपुर। थाना सविना पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर प्रकरण में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मृतका के पति की रिपोर्ट पर थाना सविना में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना सविना में रिपोर्ट दी कि दिनांक 19 जून 2025 को उसकी पत्नी ने अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के संबंध में प्रार्थी के पुत्र ने बताया कि घटना के दिन सुबह करीब 6 बजे एक सिल्वर अल्टो कार में शक्ति सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी अखेपुर, जिला सलूम्बर आया और मकान के पास आकर गाड़ी का हॉर्न बजाने लगा। इसी दौरान उसने मृतका को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। पत्नी द्वारा मना करने पर आरोपी ने उसे धमकाया और वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकियां दी। आरोपी शक्ति सिंह द्वारा लंबे समय से पीछा करने और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल ने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर श्री उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी सविना श्री अजय सिंह राव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने प्रभावी आसूचना संकलन व परंपरागत पुलिसिंग के जरिए आरोपी का सुराग लगाकर उसे दस्तयाब कर लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त शक्ति सिंह उर्फ शक्तिपाल सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी अखेपुर, थाना झल्लारा, जिला सलूम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में अपराधियों में भय बना रहे और पीड़ितों को न्याय मिले।
रीका वारदात : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शक्तिपाल सिंह मृतका को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकियां देता था तथा पीछा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसी दबाव और भय के चलते महिला ने यह कदम उठाया। प्रकरण संख्या 263/2025 धारा 108 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम : श्री अजय सिंह राव, थानाधिकारी, सविना श्री लादूराम, उप निरीक्षक श्री छगनलाल, कांस्टेबल श्री विक्रम सिंह, कांस्टेबल श्री शिवलाल, कांस्टेबल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.