24 news update उदयपुर। ग्राम पंचायत दरौली स्थित प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादे देवी मंदिर का 23वां पाटोत्सव गुरुवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी और अध्यक्षता मेवाड़ चौखला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत इंटाली ने की।
विधायक डांगी ने मेले का उद्घाटन किया और प्रजापति समाज की ईमानदारी की सराहना करते हुए मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की घोषणा की। चौखला महामंत्री लक्ष्मीलाल प्रजापत सांगवा ने 23 वर्षों से जारी पाटोत्सव की परंपरा की जानकारी दी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मोडीलाल सेम्बारा, वागड़-मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापति सराडा, पंचायत समिति सदस्य लच्छीराम डांगी, सरपंच प्रतिनिधि रोडीलाल डांगी, लैम्पस अध्यक्ष सुखलाल डांगी, संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत बिठोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत साकरोदा, देवीलाल प्रजापत सराय, भगवान प्रजापत, सचिव प्रकाश प्रजापत, सहसचिव कालू प्रजापत, भामाशाह रामलाल प्रजापत दरौली, डीसी प्रजापत विठ्ठौली, दलाजी प्रजापत इंटाली, गंगाराम प्रजापत सराय, मांगीलाल प्रजापत सांगवा, उदयलाल प्रजापत महाराज की खेडी, शंकरलाल प्रजापत बागथल, सोहनलाल प्रजापत सराय, उंकार प्रजापत दरौली, चुन्नीलाल प्रजापत घासा, बाबूलाल प्रजापत धोली मगरी, रमेश प्रजापत विठ्ठौली, सोहनलाल प्रजापत विठ्ठौली, वालजी प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत नउवा, नाथूलाल प्रजापत भैंसडा, धनराज प्रजापत सराय, भैरूलाल प्रजापत नवानियां, केसूलाल प्रजापत माल की टूस, गोवर्धनलाल प्रजापत शिशवी, नारायणलाल प्रजापत साकरोदा, मदन प्रजापत साकरोदा सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत बिठोली ने बताया कि ध्वजा बदलने की सबसे ऊंची बोली रूपलाल प्रजापत ने 15,000 रुपये लगाकर जीती। श्रेयेश्वर महादेव मंदिर पर लक्ष्मीलाल प्रजापत महाराज की खेडी, भगवान श्री गणेश मंदिर पर अंबालाल प्रजापत नवानियां, हनुमानजी मंदिर पर प्रकाश प्रजापत भटेवर ने ध्वजा बदली। महाआरती किशन प्रजापत उंकारजी बीडा ने की, जबकि हवन का अवसर पन्नालाल भटेवर को प्राप्त हुआ।
समारोह में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भामाशाहों के योगदान की सराहना की गई और प्रेमलाल प्रजापत माल की टूस के सहयोग से स्नेह भोज का आयोजन हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.