24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। श्री रामेश्वर भक्त मंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें मडल का 108 वां पाठ सारंगपुर हनुमान जी मंदिर में करने का निर्णय किया गया।
बैठक राज भोई समाज नोहरा भाईवाडा में संरक्षक मुकेश भोई मुख्य आतिथ्य,अध्यक्ष राजेश भोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष विशाल भोई ने आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कीया। उपाध्यक्ष संतोष भोई ने वार्षिक सदस्यता राशि पर विचार व्यक्त किया जिस पर सर्वसहमति से 500/- रु वार्षिक प्रति पुरुष एवं महिला वयस्क सदस्य से सदस्यता शुल्क लेना तय किया। दशरथ भोई एवं अशोक भोई ने अयोध्या में किए गए 51 वे पाठ की तरह धूमधाम से श्री रामायण मनका 108 का 108 वां पाठ करने का सुझाव दिया जिस पर सर्वसहमति से 108 वां पाठ श्री कष्ठभंजन देव सारंगपुर हनुमानजी मंदिर सालंगपुर धाम गुजरात मे करने का निर्णय लिया गया । उससे पूर्व मंडल की ओर से आगामी 94 वां पाठ दिनांक 4/10/25 को श्री रोकडीया हनुमानजी मंदिर प्रतापगढ मे करने का निर्णय लिया गया । जिसमे भामाशाह अशोक नानुलाल भोई रघु ट्रावेल्स वाले की तरफ़ से बस की व्यवस्था एवं मंडल अध्यक्ष भामाशाह राजेश हरीश भोई द्वारा भोजन व्यवस्था करने की घोषणा की गयी। बैठक का संचालन सचिव भावना भोई व आभार मंडल प्रवक्ता जय भोई ने व्यक्त कीया । इस अवसर पर मीडीया प्रभारी अजय भोई,प्रीतम भोई, चिराग भोई,नरेश सेवक,नयन भोई,भव्य भोई ,जयराज भोई, रौनक असावरा, विषमय भोई, जिज्ञांश भोई, रघुवीर भोई, मोहीत भाटी ,दिव्य भोई, सुनीता भोई, निशा भोई, पिंकी भोई, तमन्ना भोई,ज्योति भोई आदि उपस्थित रहे ।
श्री रामायण मनका 108 का 108 वां पाठ सारंगपुर हनुमान जी मंदिर में होगा

Advertisements
