24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भाईवाडा स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शनिवार शाम श्री रामेश्वर भक्त मंडल का रामायण मनका 108 का 87 वां पाठ यजमान की उपस्थित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दशरथ भोई के दिप मंत्रोच्चार से प्रभु श्री राम की पुजा अर्चना कर तिलक के पश्चात मंडल के बाल सदस्य आयुष राठौड ने दिप प्रज्वलित व संतोष भोई,अशोक भोई,नयन भोई ने गुरू वंदना, गणेश वंदना,सरस्वति वंदना की एवं जिज्ञांश भोई ने मंडल परीवार का तिलक लगाकर स्वागत कीया। मंडल के मुकेश भोई ने हनुमानजी का आव्हान किया तथा आसन पर विराजमान कर रामायण मनका का पाठ चिराग भोई, हिमांशु भोई, प्रितम भोई, तमन्ना,भावना , प्रिंसी चौबीसा, ज्योति , पुष्पा ने रसमयी चौपाईयो का गान किया व मयंक भोई,भव्य भोई,विस्मय भोई ने हनुमान चालीसा का पाठ किया । कार्यक्रम के दौरान अजय भोई,मुकेश भोई, प्रितम भोई ने मीठे रस से भरयो राधा रानी लागे.. ..,गोपाल मारे पालणियो झुले रे.. ..,नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की सहित कई कृष्ण पर भजन प्रस्तृत किये विभिन्न वाद्ययंत्रो पर प्रणय सोनी,कनिष्क चौबीसा,आयुष राठौड,जय भोई सहित टीम ने संगत दि। अन्म में मंडल परीवार के सभी सदस्यो एवं रामभक्तो ने आरती उतारी। आरती पश्चात देर रात श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया और सभी भक्ती और रसमयी संगीत पर खुब थिरके और इसके पश्चात फल प्रसाद वितरण कीया गया। संचालन अशोक भोई ने कीया ।
हरे रामा हरे कृष्णा, हरे कृष्णा हरे रामा…..रामायण मनका 108 का पाठ

Advertisements
