सागवाड़ा (जयदीप जोशी)।नगर के भोईवाड़ा निवासी राहुल/पुरुषोत्तम भोई के निवास पर शनिवार शाम श्री रामेश्वर भक्त मंडल का 100वां रामायण मनका 108 एवं हनुमान चालीसा पाठ आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व मंत्रोच्चार के साथ हुआ। यजमान राहुल भोई ने प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की। गुरुवंदना, सरस्वती वंदना व गणेश वंदना का वाचन रोनक असावरा, अजय भोई व नयन भोई ने किया।
विशाल भोई ने हनुमानजी का आव्हान कर पाठ प्रारम्भ किया।
रामायण मनका की रसपूर्ण चौपाइयों का गायन चिराग, मनोज, मयंक, भव्य, हिमांशु, भावना, ज्योति, पायल, पिंकी, रूत्वी व आरू आचार्य आदि कलाकारों ने किया।
वाद्ययंत्रों पर रघुवीर, आयुष राठौड़, सार्थक, दिव्यराज, वैदांश आदि ने संगत दी।
भजन प्रस्तुति में अजय भोई, मुकेश भोई, रोनक असावरा ने “बर्फाशी भोलेनाथ…”, “हे रात बाबा…”, “सूरत प्यारी लागे…” जैसे भजन प्रस्तुत किए।
मंडल का 108वां पाठ श्री कष्टभंजन देव सालंगपुर धाम में आयोजित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष व महिला भक्त उपस्थित रहे।

