24 News Update उदयपुर। इस साल नगर निगम द्वारा टाउन हॉल परिसर में आयोजित किए जाने वाले दशहरा-दीपावली मेले को लेकर अभी से विवाद शुरू हो गया है। यह फैसला किस नेता के दबाव में लिया गया, यह तो प्रशासन ही जानें मगर निर्णय ‘आ बैल मुझे मार’’ जैसा है। शहर के व्यापारी संगठनों और नागरिकों ने इस आयोजन के स्थान पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम को चेताया है कि टाउन हॉल क्षेत्र में चल रहे एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के चलते यहां मेला लगाना यातायात के लिए भारी संकट खड़ा कर सकता है। इसके अलावा कानून व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं भी आ सकती हैं।
व्यापारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में भी टाउन हॉल और आस-पास के मार्गों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मेले के दौरान भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति विकट हो जाएगी।
किसी की नहीं सुनी, निकाल दिए टेंडर
नगर निगम ने 9 से 23 अक्टूबर 2025 तक टाउन हॉल परिसर में आयोजित होने वाले दीपावली मेला 2025 के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसके तहत अस्थायी झूले एवं मनोरंजन उपकरण लगाने के कार्य के लिए न्यूनतम प्रारंभिक राशि ₹1.06 करोड़ और बोली प्रतिभूति ₹5,30,000 रखी गई है, वहीं अस्थायी स्टॉल लगाने के कार्य (नगर निगम परिसर के पीछे एवं दक्षिणी ग्राउंड पर) के लिए न्यूनतम प्रारंभिक राशि ₹1.46 करोड़ और बोली प्रतिभूति ₹7,30,000 निर्धारित है। निविदा प्रपत्र शुल्क ₹2360 (ळैज् सहित) और प्रोसेसिंग फीस ₹2000 तय की गई है। निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 शाम 4ः55 बजे तक है, जबकि निविदाएं 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे खोली जाएंगी।
बापू बाजार के व्यापारियों को दी मीठी गोली
बापू बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुखलाल साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों एसपी, कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित अन्य अफसरों को ज्ञापन दिया था। इसमें कहा कि हर साल मेले के दौरान बापू बाजार क्षेत्र में पार्किंग और यातायात की भारी समस्या हो जाती है। इस बार एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के चलते यह स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि मेला आयोजित करना ही है, तो इसके लिए गांधी ग्राउंड, फतह स्कूल, बीएन कॉलेज परिसर या खेलगांव जैसे बड़े मैदान बेहतर विकल्प हैं। प्रतिनिधिमंडल को प्रशासनिक अधिकारियों ने मीठी गोलियां दे दी लेकिन 24 न्यूज अपडेट की पड़ताल में पता चला कि तब तक टेण्डर के आदेश भी हो चुके थे। याने अधिकारियों को पता था कि वे सब कुछ तय कर चुके हैं। उसके बावजूद उन्होंने मामला दिखवाने का आश्वासन दिया???
फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस कहां से जाएगी??
लोगों का कहना है कि वर्तमान हालात में टाउन हॉल क्षेत्र में हालात यह हैं कि सामान्य यातायात मेंं भी फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाओं का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। यदि मेला लगेगा तो बापू बाजार से यातायात निकलेगा, तो फिर एंबुलेंस जाएगी कहां से??? स्थानीय लोगों का कहना है कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते पहले से ही शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ा हुआ है। बापू बाजार और टाउन हॉल क्षेत्र में बिना मेले के भी लोग खरीदारी के लिए आने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मेला इस स्थिति को और बिगाड़ देगा। शक्तिनगर वाले पीछे के रोड की हालत अभी से पतली है। मेला लगने के बाद इस रोड का इस्तेमाल करना भी संभव नहीं हो पाएगा। नागरिकों और व्यापारी संगठनों का कहना है कि नगर निगम को “आयोजन की परंपरा” के नाम पर जनता को परेशानी में डालने की बजाय अन्य बड़े मैदानों में आयोजन पर विचार करना चाहिए।
टाउन हॉल में दशहरा-दीपावली मेले के निकल गए टेंडर, मेले की जगह पर जन विरोध, ‘‘आ बैल मुझे मार’’ जैसा निर्णय, एलिवेटेड रोड निर्माण से यातायात के हालात और बिगड़ने की आशंका, झूलों का टेंण्डर 1.6 करोड़, स्टॉल का 1.46 करोड़

Advertisements
