Site icon 24 News Update

शहर विधायक ताराचंद जैन फिर एक्शन में, शक्तिनगर बोटलनेक 30 तक खोलने के आदेश, अक्टूबर में शुरू हो जाएगा एलिवेटेड़ रोड़ काम, एलिवेटेड़ रोड़ बनने के दौरान शहरवासियों के लिए शक्तिनगर से होगा वैकल्पिक रास्ता, शहर विधायक और महापौर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बुधवार को टाउन हॉल से शक्तिनगर के बीच खोले जा रहे बोटलनेक का निरीक्षण किया और इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितम्बर तक यहां का काम पूरा कर लिया जाए क्योंकि अक्टूबर माह में एलिवेटेड़ रोड़ का काम शुरू होगा और यह मार्ग भी यातायात व्यवस्था में वैकल्पिक रूप से काम आएगा।
नगर निगम द्वारा शक्तिनगर में बोटलनेक को खोलने का काम किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने शक्तिनगर मेें मकान के कुछ हिस्से अधिग्रहण किया था और पिछले कुछ समय से इस बोटलनेक को तोडक़र सडक़ को चौड़ा करने का काम चल रहा है। इस बोटलनेक का बुधवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और महापौर जीएस टांक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने इस बोटलनेेक को 30 सितम्बर तक पूरी तरह से खोलकर यातायात शुरू करवाने के निर्देश दिए। शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि एलिवेटेड़ रोड़ के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है और यह निविदा 19 सितम्बर को खोली जाएगी। इसके बाद अक्टूबर माह में एलिवेटेड़ रोड़ के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में शहर में यातायात को लेकर समस्याएं सामने आएंगी और नगर निगम के पीछे से शक्तिनगर होकर निकल रहा यह मार्ग वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम आएगा। शहर विधायक ताराचंद जैन ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र से शीघ्र ट्रांसफार्मर अन्यत्र शिफ्ट किया जाए और विद्युत लाईनों को भी व्यवस्थित किया जाए। साथ ही निगम के अभियंताओं को भी कहा कि वे शीघ्र से शीघ्र इस बोटलनेक का काम पूरा करवाकर किसी भी परस्थिति में 30 सितम्बर इस मार्ग को चालू करवाया जाए ताकी एलिवेटेड़ रोड़ निर्माण के दौरान शहरवासियों को नया मार्ग मिल जाए। इस दौरान निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, निगम के विद्युत शाखा के अधिशाषी अभियंता रितेश पाटीदार के साथ-साथ विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version