24 News Update जयपुर। यात्रियों की सुविधा और बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 56 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के कुल 154 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। यह निर्णय त्योहारों और यात्रा सीजन में यात्रियों को आरामदायक यात्रा सुविधा देने के उद्देश्य से लिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से लेकर नवंबर के प्रथम सप्ताह तक चलने वाली कई रेलसेवाओं में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। इनमें थर्ड एसी, सेकंड एसी, फर्स्ट मय सेकंड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, वातानुकूलित कुर्सीयान और साधारण श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।
प्रमुख बढ़ोतरी इस प्रकार
उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी (12991/12992): 2 द्वितीय कुर्सीयान और 1 साधारण श्रेणी डिब्बा।
जयपुर-जोधपुर-जयपुर (22977/22978): 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी डिब्बा।
अजमेर-अमृतसर-अजमेर (19611/19614 व 19613/19612): 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे।
अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी (12065/12066): 2 वातानुकूलित कुर्सीयान व 1 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बा।
जोधपुर-इंदौर-जोधपुर (14801/14802): 2 द्वितीय शयनयान और 3 साधारण श्रेणी डिब्बे।
इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर (12465/12466): 2 द्वितीय शयनयान और 3 साधारण श्रेणी डिब्बे।
जोधपुर-दादर-जोधपुर (14807/14808): 3 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे।
भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी (20483/20484): 3 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे।
श्रीगंगानगर-अंबाला, श्रीगंगानगर-जयपुर, श्रीगंगानगर-बठिंडा जैसी पैसेंजर सेवाओं में: बड़ी संख्या में साधारण श्रेणी के 5-5 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।
इसी तरह अजमेर-बांद्रा, अजमेर-सोलापुर, बीकानेर-दादर, बीकानेर-हरिद्वार, बीकानेर-अमृतसर, हिसार-जयपुर, जयपुर-बठिंडा, हिसार-तिरुपति, जोधपुर-वाराणसी, जोधपुर-साबरमती, श्रीगंगानगर-पुरी, श्रीगंगानगर-तिरुच्चिरापल्ली आदि रेलसेवाओं में भी विभिन्न श्रेणियों के डिब्बे अस्थाई तौर पर जोड़े जा रहे हैं।
यात्रियों को मिलेगी राहत
श्री शशि किरण ने बताया कि इस व्यवस्था से त्योहारों के दौरान यात्रियों की लंबी वेटिंग सूची कम होगी और अधिक से अधिक यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व समय सारणी और आरक्षण की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

