एक अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 100 ग्राम सोना व 1200 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त
उदयपुर। पुलिस थाना प्रतापनगर ने नकबजनी की एक गंभीर वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से करीब 100 ग्राम सोने एवं 1200 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
थाना प्रतापनगर पुलिस के अनुसार 04.12.2025 को प्रार्थी देवेन्द्र कुमार धींग पुत्र स्व. श्री माधव लाल धींग, निवासी 58, चिराग पानेरियो की मादड़ी, उदयपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके मकान में घुसकर सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरित जांच शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्ध की पहचान की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए लगभग 100 ग्राम सोने व 1200 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस थाना प्रतापनगर ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

