24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। तेजस्वनी क्लब ने 14 साल से परंपरानुसार इस बार भी दिवाली के अवसर पर कच्ची बस्ती के बच्चों और महिलाओं के बीच खुशियां बांटी। क्लब सचिव तृप्ति कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को मिठाई, पटाखे, कपड़े, फल, चिप्स, चॉकलेट, बर्तन, स्वेटर आदि दिए गए। उनके परिवार की महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं।
क्लब कोषाध्यक्ष दीपिका शारदा ने बताया कि इस बार 200 दीपक, बाती और तेल भी वितरित किए गए ताकि बच्चों के घर भी रोशन हों। इसके अलावा बच्चियों को आवश्यक सैनेट्री पैड और परिवार के पुरुषों के लिए वस्त्र भी प्रदान किए गए।
क्लब संरक्षक सरोज शारदा ने कहा कि बच्चों और परिवारों की खुशी देखकर स्वयं को आत्मसंतुष्ट महसूस होता है। इस अवसर पर संस्थापिका वर्षा कृपलानी, संरक्षक सरोज शारदा, स्वर्णलता जैन, मंजू अग्रवाल, पूजा जीवनानी, बीना शर्मा, और अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे। तृप्ति कुमावत ने बताया कि क्लब का उद्देश्य प्रत्येक त्यौहार पर जरूरतमंद बच्चों और परिवारों के साथ खुशियां बांटना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने कहा, “बच्चों के चहरे पर मुस्कान देखकर हमें संतोष और ईश्वर का धन्यवाद महसूस होता है।”
तेजस्वनी क्लब ने कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी

Advertisements
