कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। हमेशा अपनी सेवाओं से नगर में अपनी पहचान बनाने वाली पहली महिला संस्था ने अपने 12 वर्ष पूर्ण करने पर नई कार्यकारी की घोषणा की।क्लब संरक्षिका सरोज शारदा और क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी ने क्लब सदस्याओं की सहमति से कमला रायपुरिया को 2024,25 के लिए अध्यक्ष बनाया।संस्थापिका वर्षा कृपलानी ने बताया कि क्लब की नवीन कार्यकारिणी में सचिव तृप्ति कुमावत को बनाया गया, कोषाध्यक्ष दीपिका शारदा को बनाया गया,उपाध्यक्ष शशि सिंघल,मधु नरेड़ी,प्रेम बाल्दी को कार्यभार सौंपा गया। निवर्तमान अध्यक्ष स्वर्णलता जैन ने बताया कि हमारी संस्था के सभी सेवा कार्य हमारी टीम भावना ओर क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी के मार्गदर्शन में ही होते हैं मुझे बहुत खुशी हे कि मेरे कार्यकाल में बहुत ही ज्यादा सेवा कार्य हो पाए और क्लब ने दो सम्मान जिला स्तर पर भी प्राप्त किए। संस्था की सदस्याओं के सहयोग से ऊर्जा प्राप्त होती है इसलिए सभी का आभार प्रकट करती हू और कामना करती हु आने वाले समय में हमारी संस्था ओर भी ज्यादा नेक सेवा कार्य करे। स्वर्णलता जैन ने बताया कि उनके कार्यकाल में वृक्षारोपण,dr का सम्मान,सैनिकों का सम्मान,महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्य,बालिकाओं ओर स्कूली जरूरतमंद बच्चों की सहायता जिसमें यूनिफॉर्म,स्वेटर,स्टेशनरी,स्कूल बैग,इत्यादि मुहैया करवाए।मेडिकल कैंप लगाया,शिक्षकों का सम्मान,जीव दया के सेवा कार्य किए,पर्यावरण सुरक्षा के लिए मिट्टी के गणपतियों का वितरण,पक्षियों के लिए परिंडे और राहगीरों के लिए पानी की नांद रखवाना,व्हीलचेयर डोनेट करना,रक्तदान करवाना,जेल के बंदियों को रक्षा सूत्र बांधना,अष्टमी पूजन आधारशिला की 70 बच्चियों के साथ उन्हें राशन सामग्री भोजन उपहार देकर करना।बस्तियों में जाकर दीपावली मिठाई,कपड़े,पटाखे दीपक इत्यादि देकर और इस बार बस्ती के घरों में लाइटिंग करवाई जिस से उन्हें बहुत खुशी मिली।बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क कैंप लगाया। नई कार्यकारिणी का स्वागत सरोज शारदा और वर्षा कृपलानी द्वारा किया गया।सेवा समर्पण और सहयोग की भावना के साथ सभी सदस्यों द्वारा अभिनंदन किया गया आभार प्रेम बाल्दी ने दिया सभी का।इस अवसर पर संस्थापिका वर्षा कृपलानी स्वर्णलता जैन,सरोज शारदा,कमला रायपुरिया,तृप्ति कुमावत,दीपिका शारदा ,शशि सिंघल,मधु नरेडी,पूजा जीवनानी,बीना शर्मा,सुनीता राजोरा,श्वेता राजोरा,वेलेंटीना जैन,प्रेम बाल्दी, आशू माहेश्वरी,शालिनी गोयल,दीपू शारदा,पारुल शारदा,ज्योत्सना वीरवाल,विजयलक्ष्मी पटवारी,कविता केवलानी,कुसुम अग्रवाल,स्नेहलता नागौरी,अनीता सुल्तानिया इत्यादि सदस्याएं उपस्थित रही

