कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । लायनेस तेजस्वनी क्लब द्वारा कच्ची बस्ती के 15 परिवारों के साथ दिवाली के पर्व की खुशियों को बाटा गया ।
क्लब अध्यक्षा स्वर्णलता जैन ने बताया कि संस्थापिका वर्षा कृपलानी के नेतृत्व में हमारा क्लब 12 सालो से हमारे सबसे बड़े त्योहार दीपावली की खुशियों को कच्ची बस्ती में जाकर वहां के परिवारों महिलाओं ओर बच्चो के साथ पटाखे,मिठाइयां,कपड़े,खिलौने,स्टेशनरी का सामान, बिस्किट साड़ीया,दीपक ,तेल बाती माचिस के साथ ,गर्म कपड़े,कंबल इत्यादि उन्हें बाट ते आए हे।क्लब की सदस्या पायल मंघनानी ने बताया जब सबको हमने उपहार,पटाखे,मिठाइयां दिए तो सब बच्चे बहुत खुश हो गए और उनकी यह खुशियां देखकर हम सभी को बहुत खुशी हुई ।इस अवसर पर क्लब संस्थापिका को सभी ने खुश होकर धन्यवाद दिया कि आप सभी का हम इंतजार करते बच्चे भी ।इस अवसर पर क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी, अध्यक्ष स्वर्णलता जैन ,मंजू अग्रवाल,पूजा जीवनानी,कोषाध्यक्ष प्रेम बालदी,पलक दासानी,वेलेंटीना जैन,हर्षा केवलानी,विजयलक्ष्मी पटवारी,पायल मंघनानी इत्यादि सदस्याएं उपस्थित थे।

