24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर पहली बार राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रही है। सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन यहाँ एमडीएस पब्लिक स्कूल की मेजबानी में 2 से 5 सितम्बर तक होगा। बुद्धि और रणनीति के इस खेल का राष्ट्रीय मंच बनने पर उदयपुर का माहौल खेल भावना और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया है।
देश-विदेश से 700 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे
1 सितम्बर को देशभर और विदेशों से 100 से अधिक स्कूलों की 700 से ज्यादा खिलाड़ियों की टीमें उदयपुर पहुँचीं। विदेशी प्रतिनिधित्व में मस्कट, ओमान, दोहा (कतर), दुबई, बहरीन और कुवैत सहित खाड़ी देशों की टीमें भी शामिल हैं। एमडीएस परिवार ने सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन पारंपरिक मेवाड़ी आतिथ्य के साथ किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, लोकसंगीत की मधुर धुनें और तिलक-अभिनंदन ने राजस्थान की संस्कृति का अद्भुत परिचय कराया। विदेशी खिलाड़ियों ने इस स्वागत को “अविस्मरणीय और आत्मीय अनुभव” बताया।
“पधारो म्हारा देस” थीम पर होगा उद्घाटन
2 सितम्बर को होने वाले उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण “पधारो म्हारा देस” थीम होगी। समारोह में राजस्थान की धरोहर और मेवाड़ी परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के अतिथि:
मुख्य अतिथि: सांसद डॉ. मन्नालाल रावत
विशिष्ट अतिथि: प्रज्ञा केवलरमानी (आईएएस, संभागीय आयुक्त, उदयपुर)
विशिष्ट अतिथि: नमित मेहता (आईएएस, जिला कलेक्टर, उदयपुर)
संस्थापक: डॉ. रमेश चंद्र सोमानी एवं श्रीमती पुष्पा सोमानी
चार दिवसीय प्रतियोगिता में चार वर्ग
विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में शतरंज की बाजियां खेली जाएंगी। इसमें ग्रैंडमास्टर गुकेश के विद्यालय की टीम सहित देश-विदेश के प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। डॉ. सोमानी ने कहा, “यह अवसर न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है। प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में रणनीति, अनुशासन और खेल भावना का विकास होगा। वहीं ‘पधारो म्हारा देस’ थीम उन्हें राजस्थान की संस्कृति और आतिथ्य का अनूठा अनुभव देगी।”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.