Site icon 24 News Update

राज्य तैराकी में महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर के तैराकों का दमदार प्रदर्शन

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। खेलगांव तैराकी कोच डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि हाल ही में राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में,जयपुर में चल रही राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर के तैराकों का दबदबा क़ायम रहा। दो दिन से चल रही इस प्रतियागिता में विधि सनाढ़्य 100 & 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में दो स्वर्ण, 50 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर अवम् 200 मीटर आईएम में सिल्वर पदक जीता। उसी के जुड़वा भाई विधान सनाढ़्य ने 200 मीटर व 100 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक, उत्सवी दवे ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक 100 मीटर बैक में सिल्वर पदक हासिल किया। साथ ही 4 & 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में सिल्वर व 4 & 100 मीटर आईएम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आखऱी दिन और भी अधिक पदक आने की पूर्ण संभावना है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ़्य , ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन एवं सभी उदयपुर खेल कोच ने बधाई दी एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।

Exit mobile version