Site icon 24 News Update

सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या आयोजित

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के गामोठवाड़ा में यजमान भरत–छगनलाल भट्ट के निवास पर शनिवार शाम मानस मंडल सेवा संस्थान द्वारा 759वाँ संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या आयोजित हुई।
प्रारम्भ में यजमान छगनलाल भट्ट ने भगवान राम की पूजा की। प्रदीप भट्ट ने हनुमानजी का तिलक और माल्यार्पण किया। मंडल के जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन, जितेन्द्र कलाल ने सरस्वती वंदना और जितेन्द्र भट्ट ने हनुमानजी का आव्हान किया। राष्ट्रभावना के साथ उपस्थित धर्मप्रेमियों ने राष्ट्रगान किया।
जितेन्द्र कलाल और धार्मिक पंचाल टीम ने सुंदरकांड की चौपाइयों का संगीतमय पाठ किया। कार्यक्रम में किशोर भावसार, नरेंद्र सोमपुरा, जुगल किशोर सोनी, चेतन गोगरोत, प्रितम पंचाल, नकुल गोगरोत और जितेन्द्र कलाल टीम ने दिकरी मारी लाडकवायी लक्ष्मी नो अवतार, प्रभु के सिवा कहीं दिल ना लगाना, मुझे दास बनाकर रख लेना प्रभु, मेरे महाकाल आ रहे हैं सहित कई भजन प्रस्तुत किए।
चिराग गुप्ता द्वारा ऑर्गन के स्वर और विनायक पंचाल की ढोलक पर श्रद्धालु झूम उठे। अन्य वाद्ययंत्रों पर कर्मवीरसिंह राठौड़, ललित मिस्त्री, भगू दर्जी, कमलेश रावल, नरेंद्र पंचाल, हेमंत भट्ट, निलेश भट्ट, हर्ष भट्ट और ऑक्टोपैड पर सचिन रावल ने संगत दी।
अंत में नरेश भट्ट शिवलहरी टीम ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उपाध्यक्ष जितेन्द्र सुथार ने यजमान परिवार की बिटिया के विवाह पर सुख–शांति की कामना की। महिला मंडल की संगीता भावसार और अध्यक्ष किशोर भावसार ने नवविवाहित दम्पति को माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। यजमान परिवार ने आरती कर प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version