24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के डूंगरपुर मार्ग वडीयो का डूंगरा के पास स्थित मंगलम विहार में बुधवार शाम को यजमान प्रीतम सुथार के निवास पर मानस मंडल सेवा संस्थान की ओर से 762वीं संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें “अंधेरे की नगरी से कैसे में पार जाऊ…”, “तेरे द्वार पर दुखों की विदाई हो जाए…” सहित धार्मिक भजनों पर देर रात तक भक्तजन झूमे।
प्रारंभ में यजमान प्रीतम सुथार और तुलसीराम सुथार ने भगवान रामजी, हनुमान जी का तिलक और माल्यार्पण द्वारा पूजन किया। मंडल के जितेन्द्र सुथार, भरत भटृ ने गणपति पूजन, सरस्वती वंदना और उमेश कलाल ने हनुमान जी का आवाहन किया। सर्वप्रथम राष्ट्र देवों की भावना रखते हुए सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। यजमान परिवार ने मंडल के सभी सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया और मंडल की ओर से सेवानिवृत्त चंद्रा सुथार को जीनल मिस्त्री ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल के हेमंत भट्ट, राहुल भगत टीम ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ चौपाइयों का भजनों के स्वर पर गायन किया। मंडल के कलाकार चेतन गोगरोत, नरेन्द्र सोमपुरा, जुगल किशोर सोनी, नकुल गोगरोत, प्रीतम पंचाल, राहुल भगत, सुरेशचन्द्र भटृ ने “अंधेरे की नगरी से कैसे में पार जाऊ…”, “आ गया तेरे द्वार पर दुखों की विदाई हो जाए…”, “नजर कृपा की डालो मानूंगा एहसान…”, “मुझे दास बनाकर रख लेना प्रभु तुम्हारे चरणों में…”, “प्रभु आप हो जिंदगी देने वाले…”, “हर हर महादेव शिव भोरीया…” सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। डैनी के ऑर्गन के मधुर स्वर, राहुल भगत का हारमोनियम, रुद्र नीरज के ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययंत्रों पर नरेंद्र पंचाल, प्रांशु भट्ट, जगदीश सुथार, रोशन भट्ट, कर्मवीर सिंह राठौड़, कमलेश रावल, ललित मिस्त्री और ऑक्टोपैड पर सचिन रावल ने संगत दी। अन्त में नरेश भट्ट शिवलहरी, धार्मिक पंचाल टीम ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और यजमान परिवार ने आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर जलज पंड्या, घनश्याम सोनी, प्राण जीवन सुथार, ईश्वरलाल सुथार, लोकेश, जयप्रकाश सुथार, चंद्रा सुथार, गुंजन शर्मा, ज्योत्सना पंड्या, खुशबू भट्ट सहित आसपास के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
अंधेरे की नगरी से कैसे में पार जाऊ….सहित भजनों पर झूमे भक्तजन

Advertisements
