कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा के छात्र-छात्राएं 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के तहत आज 13वे दिन समाज सेवा के तहत स्थानीय विद्यालय में प्रथम सत्र में प्रार्थना सभा के बाद वाटिका की सफाई की गई एवं बाद में छात्र छात्राओं ने रेलवे स्टेशन पर जाकर भारत विकास परिषद के तत्वाधान में समाज सेवा के तहत यात्रियों को निशुल्क आरो की जल सेवा की गई समाज सेवा के तहत प्रतिदिन विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण की सफाई विद्यालय में पेड़ पौधों को पानी पिलाना प्रकृति अध्ययन के तहत मिट्टी पत्थर पेड़ पौधों की पत्तियां आदि के संकलन संबंधी कार्य कर रहे है इस कार्य में दल प्रभारी के रूप में सहयोग हेतु मनीषा आमेटा , सोहन कुरैशी सहयोग कर रहे हैं जल सेवा में राजमल प्रजापत मांगीलालकुमावत प्रवीण कलवार अभिषेक गोस्वामी सुमित्रा मालवीय आदि भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह जानकारी समाजसेवा प्रभारी सुनील कुमार डूंगरवाल द्वारा दी गई

