Site icon 24 News Update

श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन की ओर से डीएफटीडी में लगाया जाएगा वाटर कूलर व आरओ प्लांट

Advertisements


24 News Update उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग को वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित भेंट किया जाएगा। यहीं पर संगठन द्वारा चलाई जा रही नारी वैभव मुहिम के तहत महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से भी जोडा जा रहा है।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में बडी संख्या में युवतियां और महिलाएं सिलाई सीखने के लिए आती है। यहां कई बार बडे शिविर भी लगते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत सभी युवतियों और महिलाओं को पीने का शुद्द जल मिले इसके लिए संगठन ने यहां वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित लगाने का निर्णय किया है। इस प्लांट का शुक्रवार 11 मई को समारोह पूर्वक शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर सुखाडिया विश्व विद्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
बागडी ने बताया कि संगठन ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं हाथ में ले रखी है। इसी के तहत नारी वैभव मुहिम योजना में सिलाई प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं को जोडा जा रहा है। यह सभी युवतियां व महिलाएं नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में एमएसएमई के तहत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। यह शिविर 3 महीने का होगा जिसमें आखिर में परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
श्री बागडी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष की उम्र तय है तथा आठवीं उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। जो महिलाएं शिविर में भाग लेना चाहती हैं वे नेहरु हॉस्टल सेक्टर 3 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के साथ संपर्क कर सकती है। श्री बागडी ने बताया कि कि संगठन सेवा कार्यों के लिए अग्रणी है और अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए जोधपुर शहर में भी समाजसेवा के 4 प्रोजेक्ट शुरु किए हैं। इन प्रोजेक्ट में 400 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

Exit mobile version