24 News Update उदयपुर। बड़गांव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध रूप से संचालित तीन क्लिनिकों का भंडाफोड़ हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक आदित्य ने बुधवार को सेटेलाइट चिकित्सालय बड़गांव के निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की।
निरीक्षण के समय डॉ. आदित्य ने अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर्स पर मरीजों की भीड़ देखी। जब वे नज़दीक पहुंचे तो पाया कि मरीजों को वहीं इंजेक्शन और ड्रीप लगाई जा रही थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने जिला औषधि निरीक्षक को बुलाया।
जांच में सामने आया कि विकास मेडिकल एंड लेबोरेटरी, हार्दिक मेडिकल स्टोर और आर.के. मेडिकल स्टोर बिना किसी वैध लाइसेंस और चिकित्सकीय योग्यता के इलाज कर रहे थे। संचालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
ड्रग इंस्पेक्टर कुलदीप यदुवंशी, नेहा बंसल और सूर्यवीर ने मौके पर पहुंचकर तीनों स्टोर्स के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान बीसीएमओ डॉ. अरुण सिंह और डॉ. आशीष शर्मा भी मौजूद रहे।
डॉ. आदित्य ने बताया कि किसी भी स्टोर पर पंजीकृत फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं था, और बिना अनुमोदन के इंजेक्शन व ड्रिप लगाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध क्लिनिक जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं और इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सीएमएचओ की सख्त कार्रवाई से हड़कंप — बड़गांव में तीन मेडिकल स्टोर्स पर छापा, अवैध इलाज का भंडाफोड़

Advertisements
