Site icon 24 News Update

एंटी एलर्जी की दवा को नशे के लिए बेचने का अंदेशा, 3 मेडिकल स्टोर पर जांच

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.बांसवाड़ा। यहां के कस्टम चौराहे से इंद्रा कॉलोनी के बीच तीन मेडिकल स्टोर्स पर औषधि नियंत्रण अधिकारी विशाल जैन ने संचालकों से एंटी एलर्जी दवा की बिक्री की जानकारी मांगी। तीनों मेडिकल स्टोर संचालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। तीनों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। औषधि नियंत्रण अधिकारी का कहना है कि निरीक्षण करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज है। बताया गया है कि सीएलजी समूह की बैठक में लोगों ने इन मेडिकल स्टोर्स पर दवा को नशे के रूप में बेचने की शिकायत की थी। बाद मे ंजांच में बताया गया कि राजतालाब क्षेत्र के आसपास के मेडिकल स्टोर्स पर दवा मिलती है जिस पर जांच की गई। मेडिकल स्टोर पर जांच के दौरान एक फॉर्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इस दवा की बिक्री डॉक्टरी पर्ची के बिना नहीं किया जा सकता। बिक्री का रिकॉर्ड रखना भी जरूरी होता है। बताया जा रहा है कि बांसवाड़ा में एंटी एलर्जी दवा को नशे के तौर पर कुछ लोग उपयोग कर रहे हैं। नशे की यह लत बढ़ती जा रही है। इस पर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। टीम ने मेडिल स्टोर्स पर स्टॉक की जांच की है।

Exit mobile version