Site icon 24 News Update

थाना प्रभारी खटीक को अश्व पर बैठाकर दी विदाई, खाईवाल ने संभाला पदभार

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस थाना सागवाड़ा के थाना प्रभारी मदनलाल खटीक का डूंगरपुर स्थानांतरण होने पर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उन्हें अश्व पर बिराजमान कर, पुष्पवर्षा व श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी। वहीं, चितरी थाने से स्थानांतरित होकर आए मनीष खाईवाल ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
करीब एक वर्ष तक सागवाड़ा थाने में तैनात रहे मदनलाल खटीक ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा। उनके कार्यकाल में क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बड़ी वारदात नहीं हुई। नियमित पुलिस गश्त के चलते बदमाशों पर अंकुश रहा, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना बनी रही। स्थानांतरण की सूचना मिलते ही गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूप सिंह एवं नवनियुक्त थाना प्रभारी मनीष खाईवाल की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान माल्यार्पण, गुलदस्ता, प्रतीक चिन्ह भेंट कर ढोल-नगाड़ों के साथ अश्वारोहण कर विदाई दी गई।
विदाई समारोह में खटीक ने कहा कि सागवाड़ा क्षेत्र गंगा-जमुनी तहजीब का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहां आपसी विवाद समाज स्तर पर सुलझा लिए जाते हैं। उन्होंने पुलिस को सहयोग देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन की सराहना की।

Exit mobile version