24 News updateजयपुर। रेलवे ने खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलसेवाओं का संचालन करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत रेवाड़ी–रींगस–रेवाड़ी तथा जयपुर–भिवानी–जयपुर मार्ग पर एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ियाँ चलाई जाएंगी।
रेवाड़ी–रींगस–रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल
गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी–रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 24 अगस्त 2025 को (दो ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 01:35 बजे रींगस पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09634 रींगस–रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 24 और 25 अगस्त 2025 को (दो ट्रिप) रींगस से रात 02:20 बजे रवाना होकर सुबह 05:20 बजे रेवाड़ी पहुँचेगी।
➡️ यह सेवा नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
➡️ इसमें डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।
जयपुर–भिवानी–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर–भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 24 अगस्त 2025 को (दो ट्रिप) सुबह 07:00 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 14:20 बजे भिवानी पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 09734 भिवानी–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 24 अगस्त 2025 को (दो ट्रिप) शाम 16:05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 23:25 बजे जयपुर पहुँचेगी।
➡️ यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहरेगी।
➡️ इसमें 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
खाटू श्याम जी मेले पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष रेलसेवाएँ

Advertisements
