Site icon 24 News Update

दिसंबर में यात्रियों को बड़ी राहत, रेवाड़ी–रींगस व जयपुर–भिवानी रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Advertisements

24 News Update जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिसंबर माह में रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी की दो जोड़ी तथा जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की घोषणा की है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ये सभी सेवाएं सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को त्योहार व भीड़भाड़ वाले दिनों में अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।
पहली सेवा के अंतर्गत गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर 2025 को कुल 15 ट्रिप के रूप में किया जाएगा। यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 2, 5, 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी 2026 को चलेगी। यह रींगस से 02.20 बजे प्रस्थान कर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। इस सेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे लगाए जाएंगे।
दूसरी सेवा के तहत गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28 और 31 दिसंबर को कुल 13 ट्रिप के रूप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल इन्हीं तिथियों पर 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रूट पर कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा। इस ट्रेन में 10 डिब्बे, जिनमें 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
इसके अलावा जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल सेवा का संचालन 1 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल सुबह 07.00 बजे जयपुर से रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वहीं वापसी में 09734 भिवानी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन 16.05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। रास्ते में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, चौमू, सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा। इस सेवा में कुल 11 डिब्बे होंगे, जिनमें 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

Exit mobile version