Site icon 24 News Update

आस्था की पटरी पर चली विशेष ट्रेन: डूंगरपुर से रामेश्वरम–मदुरै के लिए 504 यात्री रवाना

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ कामना को लेकर शुक्रवार की सुबह डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर अलग ही माहौल देखने को मिला। ठंडी हवा और हल्की धुंध के बीच आस्था से भरी एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन रामेश्वरम–मदुरै के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों के कुल 504 वरिष्ठ तीर्थयात्री सवार हैं।
सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर चहल-पहल शुरू हो गई थी। हाथों में बैग, चेहरे पर उत्साह और आंखों में यात्रा की खुशी लिए बुजुर्ग यात्री स्टेशन पहुंचे। रेलवे और देवस्थान विभाग की टीमों ने यात्रियों का पंजीकरण, पहचान सत्यापन और मार्गदर्शन किया। ठंड के बावजूद यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता था।
विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन को समाजसेवी अशोक पटेल, नगर परिषद डूंगरपुर के सभापति अमृतलाल कलासुआ और समाजसेवी विमल सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लोको पायलट का फूल-मालाओं से अभिनंदन भी किया गया।
देवस्थान विभाग, ऋषभदेव के सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि यात्रा में डूंगरपुर जिले के 280 और बांसवाड़ा जिले के 224 तीर्थयात्री शामिल हैं। उदयपुर संभाग के शेष चयनित तीर्थयात्री इस विशेष ट्रेन में उदयपुर के रामप्रताप नगर रेलवे स्टेशन से सवार होंगे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए ट्रेन में विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी (अनुदेशक) तैनात हैं, वहीं पूरी ट्रेन की निगरानी के लिए एक ट्रेन प्रभारी नियुक्त किया गया है। यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में एक डॉक्टर और दो नर्सिंग अधिकारी भी साथ चल रहे हैं।
देवस्थान विभाग द्वारा संचालित यह यात्रा कुल 8 दिन की होगी। इस दौरान तीर्थयात्रियों के ठहरने, भोजन और आवश्यक सुविधाओं की पूरी जिम्मेदारी विभाग की रहेगी। देवस्थान विभाग के यात्रा प्रभारी गिरीश व्यास, ऋतुराज सिंह चौहान, अवन शर्मा, अमर सिंह चौहान, विनय जोशी, जगदीप शर्मा, दुर्गा गमेती और चंद्रवीर सिंह ने यात्रियों को टिकट वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन गिरीश व्यास ने किया।

Exit mobile version