24 News Update उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में चल रहे दिक्षारंभदृ2025 (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम) के ग्यारहवें दिन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए ए.आई. तकनीक की प्रासंगिकता और इसके शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और दैनिक जीवन में बढ़ते उपयोग पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह सोलंकी, आइमर्स एआई विशेषज्ञ ने छात्रों को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस से परिचित कराया। उन्होंने सैद्धांतिक अवधारणाओं के साथ लाइव डेमो के जरिए बताया कि कैसे ए.आई. नवाचार और उद्योग में क्रांति ला रहा है। श्री सोलंकी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे नवीनतम तकनीकों को सीखकर अपने करियर को सशक्त बनाएं। संकाय सदस्य डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, साथ ही अन्य शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.