श्री श्री 1008 श्री उदयगिरि जी महाराज की तेजोमय-दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण, पंचामृत अभिषेक और पुष्प वर्षा के साथ होगी विधिवत स्थापना साधु-संतों और महात्माओं की गरिमा में उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन
24 News Update बीकानेर/जयपुर। अध्यात्म मर्मज्ञ, परम योगी और पावन सिद्ध पुरुष श्री श्री 1008 श्री उदयगिरि जी महाराज की तेजोमय-दिव्य स्वरूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को गंगा दशमी के अवसर पर बीकानेर में नत्थूसर गेट के बाहर नालंदा पब्लिक स्कूल के पास स्थित उनके समाधि स्थल पर की जाएगी। श्री उदयगिरि जी महाराज के समाधिस्थ होने के 148 वर्ष बाद श्री चंचल हर्ष पुत्र सेठ रतनलाल हर्ष परिवार की ओर से उनकी सफेद संगमरमर से बनी 400 किलोग्राम वजनी आकर्षक मूर्ति की समाधि स्थल पर स्थापना कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि उदयगिरि जी महाराज को उनके अनन्य भक्त जन असीम श्रद्धा भाव से ‘बाबोजी’ के रूप में पूजते हैं और समाधि स्थल पर समवेत स्वरों में ‘जय अलख’ और ‘जय श्री गुरु अलख’ पुकारते हुए अपना श्रद्धाभाव व्यक्त करते हैं।
प्रातः 11 बजकर 11 मिनट पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगी मूर्ति की स्थापना
आयोजन समिति के संयोजक श्री चंद्रेश हर्ष ने बताया कि मूर्ति की स्थापना का समारोह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत प्रातः 11 बजकर 11 मिनट पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उदयगिरि जी महाराज की मूर्ति की स्थापना होगी। इसके तहत मूर्ति का पंचामृत से विशेष अभिषेक किया जाएगा और पुष्प वर्षा भी की जाएगी। मूर्ति का निर्माण श्री चंचल हर्ष परिवार द्वारा करवाया गया है।उन्होंने बताया कि मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धर्म-अध्यात्म से जुड़े विद्वजनों और साधु-संतों की गरिमामय उपस्थिति में होगा। शाम को समाधि स्थल पर ही महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।
सिद्धासन की मुद्रा में विशेष बंगली में विराजेंगे ‘बाबा जी’
आयोजन समिति के सदस्य विकास हर्ष ने बताया समाधि स्थल के मुख्य मंदिर परिसर में उदयगिरि जी महाराज की मूर्ति की स्थापना के लिए 7 फीट ऊंची स्वर्णिम आभा वाले गुंबद सहित बंगली का निर्माण कराया गया है। इसमें उदयगिरि जी महाराज (बाबोजी) की साढ़े तीन फीट की सिद्धासन की मुद्रा में बैठी प्रतिमा स्थापित होगी।
संत-समागम में साधु-महात्माओं का होगा सम्मान
आयोजन समिति से जुड़े नूतन कुमार हर्ष ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर समाधि स्थल पर आमंत्रित साधु संतों और महात्माओं का आयोजन समिति, भक्त मंडल और उदयगिरि की महाराज समाधि परिवार की ओर से अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से
करणी दान हर्ष, रामकुमार पुरोहित,मन मोहन हर्ष, संतोष हर्ष, खेमचंद हर्ष, शिव लाल, अशोक पुरोहित, हरि प्रकाश हर्ष, अनंत कुमार ,बलदेव व्यास, दाऊ लाल छंगाणी सहित भक्त मंडल और कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा जोर-जोर से प्रयास किए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर समाधि स्थल और मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है और विशेष साज-सज्जा की गई है।
श्रद्धालुओं को वितरित होगा विशेष फोल्डर
मन मोहन हर्ष ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से पहली बार स्थापित हो रही इस मूर्ति से संबंधित व उदयगिरी जी महाराज के जीवन दर्शन, चमत्कार और दिव्य संस्मरणों से संबंधित जानकारी को संजोकर एक फोल्डर का प्रकाशन कराया गया है, इसे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने वाले भक्तजनों को वितरित किया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.