Site icon 24 News Update

सोनम ने खुद बुक करवाए थे हत्यारों के टिकट, खरीदी थी 2 सिम, प्रेमी राजा स्टेशन आया मगर ट्रेन में नहीं बैठा, हत्या के बाद शिलॉन्ग में ही रुके थे आरोपी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट | नेशनल डेस्क इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या के मामले में प्रतिदिन नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पत्नी सोनम रघुवंशी (24) ने न केवल हत्या की साजिश रची, बल्कि हत्यारों के ट्रेन टिकट से लेकर संचार के लिए दो नए सिम खरीदने तक की पूरी योजना को खुद अंजाम दिया। प्रेमी से शादी करने की मंशा में सोनम ने पति की जान लेने के लिए 50 हजार की सुपारी दी, और योजना में चार युवकों को शामिल किया गया।


🛫 टिकट सोनम ने कराए, प्रेमी स्टेशन से लौटा

हत्या की साजिश रचने वाली सोनम ने राजा और खुद के फ्लाइट टिकट, जबकि चार अन्य आरोपियों—राज कुशवाह (19), आकाश राजपूत (23), आनंद कुर्मी (21) और विशाल चौहान (23) के ट्रेन टिकट बुक किए। लेकिन जब प्रेमी राज कुशवाह गुवाहाटी जाने को तैयार नहीं हुआ, तो उसने अपनी सिम कार्ड विशाल को दे दी, और सोनम की बाकी संपर्क इसी के ज़रिए होते रहे।


📱 दो सिम कार्ड खरीदे गए, एक प्रेमी को सौंपा

सोनम ने मायके में रहते हुए दो नए सिम कार्ड खरीदे थे। एक सिम उसने राज को प्रेमी होने के नाते सौंपा, जिससे वह अलग से संपर्क में रह सके। यह कदम जांच एजेंसियों की नजर में साजिश की डिजिटल प्लानिंग का हिस्सा बन गया है।


💰 पैसे का लालच और हत्या की सुपारी

पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी के तीन दोस्तों को हत्या के लिए तैयार करने के लिए पहले 15 हजार रुपए नकद, और बाद में और भी पैसे देने का वादा किया। जब वे झिझकने लगे, तो सोनम ने कहा, “लाखों दूंगी, पर मारना पड़ेगा।” यह हत्या 23 मई को कोरसा की पहाड़ियों में हुई, जहां सीसीटीवी या गवाह नहीं थे।


🎭 शातिर प्लानिंग: गाइड को हटाया, फोन बंद कराया

हत्या के ठीक पहले सोनम ने अपनी सास को कॉल कर इशारे में साजिशकर्ताओं को संकेत दिया। उस समय एक लोकल गाइड भी साथ था। बाद में बहाना बनाकर सोनम ने गाइड को रवाना कर दिया और राजा से कहा— “तुम्हारे फोन से डिस्टर्ब होता है, बंद कर दो।” राजा ने फोन बंद किया और यही उसकी आखिरी बातचीत बन गई।


🔪 हत्या की पूरी साजिश: जंगल में हमला और शव खाई में फेंका

सोनम आरोपियों को लेकर 25 किमी तक दो मोपेड पर साथ गई। जंगल में एक सुनसान जगह पर उन्हें रोका और हत्या का निर्देश दिया। फिर उसने राजा को अकेले उस ओर ले जाकर इशारा किया। तीनों आरोपियों ने पीछे से हमला किया और राजा की लाश को शिलॉन्ग के एक गहरे खाई में फेंक दिया


🧾 सोनम गाजीपुर में पकड़ी गई, आरोपी कोर्ट में पेश

हत्या के बाद सोनम यूपी के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर पकड़ी गई। वहीं उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। आरोपी राज, आकाश और विशाल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और शिलॉन्ग पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया।


🧩 साजिश में एक और नाम शामिल?

हत्या के बाद आरोपी आकाश का ललितपुर स्थित लोधी जाति के एक परिचित के घर रुका। पुलिस अब उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है कि क्या उसने हत्यारों को छिपने या भागने में कोई सहायता की थी।


😢 मासूम चेहरा और जानलेवा इरादा

राजा के अंतिम संस्कार में राज कुशवाह भी मौजूद था। वीडियो फुटेज में वह सोनम के पिता को सहारा देता दिख रहा है। राज की बहन सुहानी का कहना है, “मेरा भाई रोज सोनम की सलामती की दुआ करता था, वो हत्या कर ही नहीं सकता।


🔍 सोनम—एक मासूम चेहरा या शातिर साजिशकर्ता?

इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में सोनम का किरदार अब एक मासूम नवविवाहिता से बदलकर एक शातिर मास्टरमाइंड के रूप में उभर रहा है। पुलिस की अगली रणनीति अब यह जानने पर केंद्रित है कि क्या सोनम ही मुख्य अपराधी है, या वह भी किसी और बड़ी साजिश का मोहरा बनी?


Exit mobile version