24 News Update उदयपुर। उदयपुर स्थित लग्ज़री साइंस-बेस्ड स्किनकेयर ब्रांड स्किनइंस्पायर्ड ने अपने नेशनल टीवी डेब्यू — ज़ी टीवी के प्रतिष्ठित शो “आइडियाबाज़” — के अवसर पर एक भव्य प्रीमियर इवेंट “उदय – द राइज़ ऑफ़ उदयपुर आंत्रप्रेन्योरशिप” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2025 को थर्ड स्पेस, उदयपुर में हुआ, जिसमें शहर के प्रमुख उद्यमियों, चिकित्सकों, इन्फ्लुएंसर्स और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
उदयपुर से राष्ट्रीय मंच तक: स्थानीय नवाचार की पहचान
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद गुप्ता, निदेशक एवं प्रबंध निदेशक, अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने किया। स्किनइंस्पायर्ड के सह-संस्थापक डॉ. प्रशांत अग्रवाल और श्री पियूष जैन, दोनों ही उदयपुर के मूल निवासी हैं। दोनों ने अपने शहर से प्रेरणा लेते हुए विज्ञान-आधारित, पारदर्शी और प्रभावी स्किनकेयर उत्पाद विकसित किए हैं, जो भारतीय त्वचा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
मुख्य अतिथि और प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री त्रिलोक छाबड़ा, श्री नमन पचौरी, श्री क्षितिज मुर्डिया और श्री दीपक परिहार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्किनइंस्पायर्ड की इस उपलब्धि को उदयपुर की बढ़ती उद्यमशील संस्कृति और स्थानीय स्टार्टअप्स की प्रेरक कहानी के रूप में सराहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा स्किनइंस्पायर्ड के “आइडियाबाज़” एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग, जिसमें ब्रांड की प्रेरक यात्रा को दर्शाया गया — एक छोटे से विचार से लेकर देशभर में डर्मेटोलॉजिस्ट-प्रमाणित और विश्वसनीय स्किनकेयर ब्रांड बनने तक का सफर। “मैं भारत में ग्लोबल स्किनकेयर स्टैंडर्ड लाना चाहता था — ऐसे प्रोडक्ट जो असरदार, पारदर्शी और असली साइंस पर आधारित हों। स्किनइंस्पायर्ड इसी सोच से बना है — वर्ल्ड-क्लास स्किनकेयर, भारतीय जरूरतों के लिए।”
— पियूष जैन, सह-संस्थापक, स्किनइंस्पायर्ड
‘स्किनइंस्पायर्ड एक्सपीरियंस ज़ोन’ बना आकर्षण का केंद्र
इवेंट स्थल पर स्थापित “स्किनइंस्पायर्ड एक्सपीरियंस ज़ोन” में मेहमानों ने अपनी त्वचा का विश्लेषण कराया, ब्रांड के वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित फॉर्मुलेशन और रिफ़िलेबल पैकेजिंग इनोवेशन को करीब से अनुभव किया। साथ ही, “वॉल ऑफ़ लव” पर उपस्थित मेहमानों ने अपने अनुभव और शुभकामनाएं साझा कीं।
ब्रांड का उद्देश्य: पारदर्शी और वैज्ञानिक स्किनकेयर सबके लिए
स्किनइंस्पायर्ड टीम ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि न केवल ब्रांड के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि उदयपुर की उद्यमशीलता भावना का राष्ट्रीय मंच पर उत्सव भी है। यूनिलीवर वेंचर्स द्वारा समर्थित यह ब्रांड डर्मेटोलॉजिस्ट-फॉर्मुलेटेड, वैज्ञानिक और पारदर्शी स्किनकेयर समाधान सभी तक पहुँचाने के अपने उद्देश्य की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। “यह स्किनकेयर ब्रांड वास्तव में भारतीय त्वचा को समझता है — उसकी ज़रूरतों, चुनौतियों और उसकी क्षमता को। स्किनइंस्पायर्ड ने डर्मेटोलॉजिकल साइंस और केयर को मिलाकर भारतीयों के लिए विश्वस्तरीय स्किनकेयर समाधान तैयार किया है।”
— डॉ. आनंद गुप्ता, निदेशक एवं एम.डी., अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स
“अपने 18 वर्षों के अनुभव में मैंने यह समझा कि लोगों को सिर्फ स्किनकेयर नहीं, बल्कि ऐसा समाधान चाहिए जो वास्तव में असरदार हो।
यही सोच स्किनइंस्पायर्ड की नींव बनी — ताकि हर व्यक्ति अपनी त्वचा को हर दिन बेहतर बना सके।”
— डॉ. प्रशांत अग्रवाल, सह-संस्थापक, स्किनइंस्पायर्ड

