Site icon 24 News Update

बार एसोसिएशन उदयपुर एपीएल 2025: सेठ जी 11 की शानदार जीत

Advertisements

24 News update उदयपुर – बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय एडवोकेट प्रीमियर लीग (एपीएल) 2025 का समापन 9 मार्च को हुआ, जिसमें सेठ जी 11 ने नारायण 11 को हराकर खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट का आयोजन एवं उद्घाटन

एपीएल 2025 का उद्घाटन 6 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी एवं ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम के साथ हुआ। इसके पश्चात 7 से 9 मार्च तक विभिन्न मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट में बार एसोसिएशन उदयपुर के अधिवक्ताओं की कुल 10 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबला और विजेता टीम

बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में सेठ जी 11 और नारायण 11 के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। इस मैच में सेठ जी 11 ने जीत दर्ज की। कप्तान चेतन चौधरी ने 39 रन नाबाद बनाए और 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

लीग के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य

बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने अपने संबोधन में बताया कि एडवोकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब वे महासचिव थे। यह टूर्नामेंट तब से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी 10 टीमों के बीच मुकाबले कराए गए, जिनके मेंटर इस प्रकार थे:

  1. सेठ जी 11 – कमलेश जी दाणी
  2. नारायण 11 – राम लाल जाट
  3. देवड़ा 11 – उदय सिंह देवड़ा
  4. शिव 11 – शिवकुमार उपाध्याय
  5. मोगरा 11 – राकेश मोगरा
  6. साहू 11 – हेमेंद्र साहू
  7. रुद्र 11 – भूपेंद्र सिंह चुंडावत
  8. एकलिंगनाथ 11 – सतीश मीणा
  9. ओस्तवाल 11 – राहुल ओस्तवाल
  10. नाहर 11 – गजेंद्र नाहर

सहयोगकर्ता एवं आयोजन समिति

एपीएल 2025 को सफल बनाने में मरुधर मिनरल्स के अनिल जी पुनमिया, निर्मल कुमार पंडित, मनोहर सिंह टॉक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संयोजक: महेंद्र कुमार नागदा (पूर्व अध्यक्ष)
सहसंयोजक: बजरंग प्रसाद शर्मा

समापन समारोह और मुख्य अतिथि

समापन कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

इसके अलावा बार एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, सहवत सदस्य घनश्याम सिंह चौहान, सुनील दत्त शुक्ला, नवीन वसीटा, मदन पटेल, दशरथ सिंह राजपुरोहित, एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता और महिला अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन हरीश शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने किया।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मोमेंटो प्रदान कर एपीएल 2025 का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Exit mobile version