Site icon 24 News Update

दिन-दहाड़े पावर बाईको से चैन स्नैचिंग करने वाली गैंग के 6 शातिर अपराधी शहर में बड़ी ज्वैलर्स की दुकान में डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार व एक नाबालिग डिटेन

Advertisements

24 News Update उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में पिछले दो महीनों से कुछ अपराधियों द्वारा संगठित रुप से गैंग बनाकर पावर बाईको का प्रयोग करते हुए शहर में दिन दहाडे चैन स्नैचिंग की घटनाएं होने से घटनाओं का रोकने के लिए शहर के सभी थानाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में टीमें गठित कर अपराधियो को पकडने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी कम में श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री भरत योगी थानाधिकारी, हिरणमगरी के नेतृत्व में थाने से टीम बनाई जाकर मुल्जिमान की धरपकड शुरु की गई। जिस पर टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की घटनाओ के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर तकनीकी विश्लेषण से शहर में घटित चैन स्नैचिंग की ाटनाओं में अभियुक्तों द्वारा उपयोग में लिये गये वाहन स्पलेण्डर बाईक व केटीएम डयूक बाईकों पर सवार होकर अपराधियों द्वारा घटनाओ को पेशेवर तरीके से करना सामने आया। नवरात्रि में उपरोक्त अपराधियों द्वारा वारदात कर अलग अलग माताजी के मंन्दिरो में जाकर छुपने की जानकारी सामने आई। जिस पर टीम द्वारा नवरात्रि में अपराधियों का पीछा किया गया। अपराधी शातिर होने से बार बार अपनी अपनी बाईक चेंज कर अलग अलग कपडे पहनकर व अलग अलग हुलिया बनाकर नवरात्र में अलग अलग मेले व मंदिरो में जाकर छुप जाते है। जिस पर मेलो में भीडभाड होने के बावजूद तलाश की तो दो केटीएम बाईक संदिग्ध लगने से उनका पीछा किया व जिसमे से एक बाईक केटीएम डयूक जिस पर टूटी हुई नम्बर प्लेट पर आर जे 26 बाईक का सुराग लगा। जिस पर आज दिनांक 06.10.2025 को टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की रीको एरिया में 7-8 जवान उम्र के लडके झाडियों की आड में बैठे हुए है। जिनके पास दो केटीएम बाईक व दो स्पलेण्डर बाईक है। जो कोई बडी वारदात करने की फिराक में होकर योजना बना रहे है। जिस पर टीम द्वारा दबिश दी जाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

चैन स्नैचर गिरोह को पकडने में विशेष टीम द्वारा किये गये प्रयासः-
शहर के उपनगर क्षेत्रों में लगातार स्कूटी सवार व पैदल चलने वाली महिलाओं से सुबह के वक्त अज्ञात बाईक सवार युवको द्वारा चैन छीनने की लगातार वारदातों के खुलासे हेतू थाना हिरणमगरी के पुलिस जाब्ते में से एक विशेष टीम ‘टार्गेट’ (TARGET) बनाई गई। जिसमें श्री राजेन्द्र सिंह हैड कानि. श्री भगवतीलाल हैड कानि, श्री राज कुमार जाखड कानि, श्री नंदकिशोर कानि, श्री किरेन्द्र सिंह कानि, श्री हेमेन्द्र कानि, श्री कल्पेश कानि, श्री विजय सिंह कानि, श्री प्रताप सिंह कानि. को शामिल किया गया। टीम द्वारा सादे वस्त्रों में पावर बाईक लेकर चैन छीनने की सम्भावित स्थान मंदिर, पार्क, सुनसान रोड पर लगातार निगरानी की गई व शहर में हुई अलग अलग वारदातो के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो सभी घटनाओं में बदमाशों द्वारा एक विशेष ओरेंज कलर की केटीएम डयूक पावर बाईक का प्रयोग होना ज्ञात आया।
विशेष पुलिस टीम ‘टार्गेट’ (TARGET) के सदस्यों द्वारा एक वॉटसअप ग्रुप बनाया जाकर संदिग्ध 100 से अधिक केटीएम बाईक सवार युवको को डिटेन कर पूछताछ की गई। बाईक व संदिग्धों का हुलिया आपस में वॉटसअप ग्रुप में शेयर कर घटना की पीडिताओं को चैक करवाया गया व लगातार 15 दिन तक निगरानी रखते हुए तलाश जारी रखी। अपराधी शातिर होने से बार बार अपनी अपनी बाईक चेंज कर अलग अलग कपडे पहनकर व अलग अलग हुलिया बनाकर नवरात्र में अलग अलग मेले व मंदिरो में जाकर छुप जाते है। जिस पर मेलो में भीडभाड होने के बावजूद तलाश की तो दो केटीएम बाईक संदिग्ध लगने से उनका पीछा किया व जिसमे से एक बाईक केटीएम डयूक जिस पर टूटी हुई नम्बर प्लेट पर आर जे 26 बाईक का सुराग लगा। जिस पर आज दिनांक 06.10.2025 को टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की रीको एयिो मे 7-8 जवान उम्र के लडके झाडियो की आड में बैठे हुए है जिनके पास दो केटीएम बाईक व दो स्पलेण्डर बाईक है जो कोई बडी वारदात करने की फिराक में होकर योजना बना रहे है।

गिरफतार अभियुक्तगणः-
महेन्द्र पिता कमलचंद निवासी डाकन काटडा सविना जिला उदयपुर।
भैरुलाल मीणा पिता श्री कालूलाल निवासी छोटी उन्दरी, नाई, उदयपुर।
गोविन्द मीणा पिता श्री कालूलाल निवासी लालमगरी सेक्टर 09, सविना, उदयपुर।
सुनील सिंह पिता श्री बहादुर सिंह निवासी नेला गांव, गोवर्धनविलास, उदयपुर।
जितेन्द्र उर्फ जितू पिता श्री शिवाजी मीणा निवासी छोटी उन्दरी, नाई, उदयपुर।
सुनील मीणा पिता श्री बद्रीलाल निवासी नया तालाब, बारापाल जिला उदयपुर।
पुष्कर पिता श्री लेहरीलाल मीणा निवासी पनवाडी, उदयसागर तालाब के पास हाल देबारी घाटा वाला माता जी के पास, देबारी थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर
एक विधि से संघर्षरत बालक
उपरोक्त गिरफ्तारशुदा मुल्जीमान में भैरुलाल मीणा पिता श्री कालूलाल मीणा उम्र 20 साल जाति मीणा निवासी छोटी उन्दरी नाई थाना नाई जिला उदयपुर पूर्व में थाना सविना क्षेत्र एटीएम स्ट्रॉग रुम तोडने के प्रयास के प्रकरण संख्या-330/2025 धारा 331 (4),305 (ए) बीएनएस में वांछित था।

वांछित अभियुक्तगणः-
राजेश मीणा पिता श्री लक्ष्मण निवासी रोशन जी की बाडी, सविना जिला उदयपुर।
महेन्द्र पिता कमलचंद निवासी डाकन काटडा सविना जिला उदयपुर।

टीम प्रभारी व सदस्यः-

  1. श्री भरत योगी पु.नि. थानाधिकारी थाना हिरणमगरी।
  2. श्री राजेन्द्र सिंह हैड कानि. 589। (विशेष भूमिका)
  3. श्री भगवती लाल हैड कानि. 521। (विशेष भूमिका)
  4. श्री राज कुमार जाखड कानि. 1684। (विशेष भूमिका)
  5. श्री नंदकिशोर कानि. 2762 |
  6. श्री किरेन्द्र सिह कानि. 2584 |
  7. श्री प्रताप सिंह कानि. 1196 |
  8. श्री विजय सिंह कानि. 1164 |
  9. श्री कल्पेश कानि. 3344।
  10. श्री हेमेन्द्र कानि. 2768।
  11. श्री प्रवीण कानि. 1246।
  12. श्री जसवन्त कानि. 3230।
  13. श्री संदीप गुर्जर कानि. 3097।
  14. श्री लोकेश रायकवाल कानि. 2252 साईबर सैल, उदयपुर
  15. श्री सुनील बुझ डॉक 04 चालक थाना हिरणमगरी, उदयपुर।
Exit mobile version