24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. दिनांक 12.10.2024 को प्रार्थी श्री मोडूराम सेन ने रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 6.10.24 को सांयकाल 6.30 पीएम पर मै मेरे परिवार के साथ बेदला माताजी मंदिर में दर्षन करने गये थे मन्दिर में भीड भाड के दौरान मेरी बूढी माताजी जिनकी उम्र 90 साल है के गले में पहनी हुई सोने की चेन व लोकेट अज्ञात महिला झपटा मार कर ले गई है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले का अनुसंधान तथा माल मुल्जिमान की तलाष करना प्रारम्भ किया गया। थाना क्षेत्र व शहर उदयपुर में गत दिनों में हुई सोने के चेन स्नैचिंग की वारदातें होने से मामले की गम्भीरता देखते हुए श्री योगेष गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने मामले में त्वरित कार्यवाही के आदेष प्रदान किये। निर्देषों की पालना में श्री उमेष ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा श्री कैलाष चन्द्र, वृताधिकारी वृत नगर पष्चिम उदयपुर द्वारा श्री हिमांषु सिंह राजावत थानाधिकारी थाना सुखेर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त तथा माल का पता लगाने के लिये आसूचना संकलन प्रारम्भ किया तथा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए तलाष शुरू की। टीम में तैनात कानि. अचलाराम कानि. को मुखबिर व तकनीकी संसाधनों से सूचना मिली कि रूपनगर कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला जो नवरात्री में मंदिर दर्षन के बहाने अलग अलग वेषभूषा पहनकर घुमती है। जो पहले भी चेन स्नैचिंग की वारदाते कर चुकी है। दिनांक 14.10.2024 को स्पेषल टीम में श्री कन्हैयालाल सउनि, नारायणसिह हैडकानि, अचलाराम कानि, रोहिताष कानि, गायत्री महिला कानि द्वारा थाना सर्कल व शहर उदयपुर में तलाष के दौरान मुखबीर सूचना पर श्रीमति कालबेलिया पति स्व. श्री रामलाल जाति कालबेलिया उम्र 50 साल निवासी माणच थाना बागपुरा हाल रूपनगर कच्ची बस्ती थाना सुखेर उदयपुर को डिटेन कर थानाधिकारी व टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए मनोवैज्ञानिक तरीके से बार बार पूछताछ की गई तो उक्त महिला ने घटना करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्ता से प्रकरण में लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है। आरोपिया से पूछताछ जारी है। अभियुक्ता से और भी घटनाओं का खुलासा होने की सम्भावना है।
कार्य प्रणाली :-
अभियुक्ता मंदिर, मेले व भीड़ भाड़ ईलाको में बुर्जुग महिलाओ की रैकी करती है। फिर मौकापाकर बुर्जुग महिलाओ के गले से चैन लूट कर चली जाती है। इसी प्रकार बेदला माताजी के दर्षन करने के बहाने मंदिर पर दिनांक 6.10.2024 को शाम को जाती है और रैकी करने लग जाती है करीब शाम 6.30 पीएम पर बुजुर्ग महिला को देखकर उसके पिछे दर्षन करने के बहाने लाईन में घुस जाती है। मौका पाकर सोने की चेन लूट कर भाग जाती है।
टीमः- .
1.श्री हिमाशु सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक
- श्री कन्हैयालाल सउनि
- श्री नारायणसिह सिंह हैड कानि.
- श्री रोहिताष कानि.
- श्री अचलाराम कानि.
- सुश्री गायत्री म.कानि.

