24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में अब यह परम्परा सी हो गई है कि इधर तो मानसून अपने प्री मानसून वाले बादलों को भेजकर परीक्षा पर परीक्षा लिए जा रहा है। हवा के बवंडर भेजकर तैयारियों को परख रहा है उधर हर बार की तरह इस बार भी अब जाकर मदार नहर की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर द्वारा गुरुवार से मदार नहर की सफाई का कार्य शुरू करवाया गया व बताया जा रहा है कि सफाई पूर्ण होने तक अनवरत जारी रहेगा। विज्ञप्ति में बताया गया कि नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसून कि स्तिथि को देखते हुए मदार नहर सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नहर को जल्द साफ करने के उद्देश्य से कुशल सफाई कर्मचारियों को गैंग को लगाया गया है। आने वाले समय में बॉब केट के साथ जेसीबी मशीन का भी उपयोग भी किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि मदार नहर सफाई का कार्य फतह सागर छोर से प्रारंभ करवाया कर अभी तक नहर लगभग ट्रेजर टाउन की तरफ से साफ करवाई जा रही है,। शेष बचे भाग को भी जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा। आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को निर्देश देते हुए इस कार्य में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। यह पहल सराहनीय है मगर क्या नहर को सालभर साफ रखने का कोई प्लान नहीं बनाया जा सकता। इसमें जन भागीदारी लेकर नहर को पूरे साल कचरा मुक्त नहीं बनाया जा सकता। इस दिशा में भी सोचने की आवश्यकता है। इसमें जन प्रतिनिधियों को भी दिलचस्पी दिखानी चाहिए।
हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी : मौसम तूफानी होने के बाद अब शुरू हुआ मदार नहर की सफाई का काम

Advertisements
