Site icon 24 News Update

सिंधी समाज का प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कल, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 19 जुलाई। पूज्य जैकब आबाद पंचायत, पूज्य सिंधी साहिती पंचायत, पूज्य खानपुर सिंधी पंचायत तथा पूज्य प्रतापनगर सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आगामी रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को झूलेलाल भवन, शक्तिनगर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पूज्य जैकब आबाद पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 तक के उन विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह आयोजन समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण को सराहने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश आहूजा ने बताया कि सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं उपरना पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, उन्हें आगामी कक्षाओं और करियर चयन के लिए विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
पूज्य खानपुर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशन वाधवानी ने कहा कि समाज के शिक्षाविद इस अवसर पर विद्यार्थियों को विषय चयन, अनुशासन और मेहनत के महत्व पर मार्गदर्शन देंगे। अभिभावकों और शिक्षकों को उनके सहयोग एवं योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई जाएगी।
पूज्य प्रतापनगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि समारोह को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए समाज द्वारा विभिन्न कार्य-समूहों का गठन किया गया है। इनमें मंच संचालन, अतिथि स्वागत, पुरस्कार वितरण, विद्यार्थियों का सम्मान, फोटोग्राफी तथा भोजन व्यवस्था जैसे कार्य शामिल हैं। सभी सदस्य आयोजन को गरिमामय और प्रेरणादायक बनाने के लिए तत्पर हैं।
पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के महासचिव रामचंद्र चोटरानी और उपाध्यक्ष कैलाश नेभनानी ने बताया कि इस सम्मान समारोह की एक विशेष पहल यह भी होगी कि विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सही दिशा में मार्गदर्शन देना है, ताकि वे समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम में काउंसलिंग का कार्य मीनाक्षी भैरवानी एवं कमलेश आहूजा द्वारा किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए अशोक पाहुजा, कमलेश राजानी, विक्की राजपाल, डॉ अशोक छांदवानी, चंद्रेश छतलानी, कैलाश डेंबला, कमल पाहुजा और जगदीश निचलानी को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह जानकारी समाजसेवी जितेन्द्र कालरा ने दी।

Exit mobile version