Site icon 24 News Update

सिंधी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रविवार को झूलेलाल भवन में

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। पूज्य जैकब आबाद पंचायत एवं पूज्य सिंधी साहिती पंचायत द्वारा उदयपुर सिंधी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 29 सितंबर 2024 रविवार को झूलेलाल भवन शक्ति नगर में सुबह 10ः30 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए पूज्य पंचायत महासचिव श्री राजेश चुध और रामचंद्र चोटरानी ने बताया कि सिंधी समाज की कक्षा 6 से 12 तक एवं स्नातक स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले एवं खेल आदि में विशिष्ट उपलब्धि धारक विद्यार्थियों का सम्मान प्रतिवर्ष समाज करता आया है जिसे देखते हुए इस वर्ष भी रविवार को सम्मान समारोह झूलेलाल भवन शक्ति नगर में आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक छादंवानी एवं कैलाश नेभनानी ने बताया कि अब तक 200 से अधिक छात्रों के आवेदन आ चुके हैं और इस वर्ष भी उन्हें इस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर समाज सम्मानित करेगा।

Exit mobile version