24 News Update उदयपुर। पूज्य जैकब आबाद सिंधी पंचायत की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को शक्ति नगर स्थित श्री झूलेलाल भवन में आयोजित हुई। बैठक में इंडसइंड फाउंडेशन, मुंबई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु नीड-कम-मेरिट आधारित छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत सिंधी समाज के आर्थिक रूप से जरूरतमंद तथा मेधावी विद्यार्थियों को स्नातक शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी ने की। इस दौरान प्रताप राय चुग, अशोक पाहुजा, राजेश चुग, डॉ. अशोक कुमार छादवानी, कमल पाहुजा, अशोक लिंजारा, भारत खत्री सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
छात्रवृत्ति के लिए पात्रता शर्तें:
वर्ष 2025 में 12वीं कक्षा 85% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हो।
छात्र का संबंध आर्थिक रूप से जरूरतमंद सिंधी परिवार से हो।
विद्यार्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक (Science, Arts, Commerce, Engineering, Medical) में नियमित प्रवेश लिया हो।
आवेदन की प्रक्रिया:
इच्छुक विद्यार्थी आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर, उसमें उल्लिखित आवश्यक दस्तावेजों जैसे –
12वीं की अंकतालिका, प्रवेश प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, करियर प्लान आदि की प्रतियों सहित
15 अगस्त 2025 तक शक्ति नगर स्थित श्री झूलेलाल भवन, उदयपुर में जमा करा सकते हैं।
जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए इंडसइंड फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजना, आवेदन आमंत्रित

Advertisements
